आप आपने फोन से एसएमएस करके भी Aadhaar Virtual ID पा सकते हैं।
Aadhaar Virtual ID: आधार कार्ड भारतीय नागरिकों की पहचान से जुड़ा सरकारी डॉक्यूमेंट (Government Document) है। हर दूसरे काम में आधार कार्ड (Aadhar Card) की जरूरत पड़ती है। क्या आप भी जरूरत पड़ने पर आधार नंबर देते हैं, अगर हां तो आज के बाद हर काम के लिए आधार नंबर देने की जरूरत नहीं होगी। बहुत से काम बिना आधार नंबर से हो जाएंगे। इसके लिए आपको वर्चुअल आईडी (Virtual ID) की जरूरत भर होगी।
ये भी पढ़ेः 1 करोड़ का फ्लैट लोन पर लेने से बेहतर है Rent पर रहना..पूरा गणित समझें
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आधार कार्ड में वर्चुअल आईडी (Virtual ID) एक 16 डिजिट का नंबर होता है। इस वर्चुअल आईडी को आधार नंबर की जगह ऑथेंटिकेशन और ई-केवाईसी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, यह एक टेम्प्रररी नंबर होता है। वर्चुअल आईडी के जरिए किसी भी आधार कार्ड होल्डर का आधार नंबर नहीं पता किया जा सकता है। आधार कार्ड की इस वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल एक आधार कार्ड होल्डर अलग-अलग कामों में कर सकता है।
इन कामों में वर्चुअल आईडी आएगी काम
बैंक खाता खुलवाना, सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन करना, ई-केवाईसी प्रॉसेस, आधार पीवीसी कार्ड या ई-आधार डाउनलोड करना, सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाना, पासपोर्ट के लिए तुरंत आवेदन करना, नई बीमा पॉलिसी खरीदना आदि के कामों में प्रयोग कर सकते है।
ये भी पढ़ेः Air Ticket: सिर्फ 150 रुपए में मिल रहा है हवाई टिकट..यकीन कीजिए
आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी जनरेट करना
- सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा।
- अब यहां हिंदी या इंग्लिश में अपनी सुविधा के मुताबिक, भाषा को सेलेक्ट करना होगा।
- अब वेबसाइट पर नीचे की ओर Aadhaar Services में Virtual ID (VID) Generator पर क्लिक करना होगा।
- अब आधार कार्ड नंबर और कैप्चा एंटर करना होगा।
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करना होगा।
- अब स्क्रीन पर आपको आपकी वर्चुअल आईडी दिख जाएगी।
- इस वर्चुअल आईडी को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेज दिया जाता है।
एसएमएस के जरिए भी मिलेगी वर्चुअल आईडी
ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही आप फोन से एसएमएस करके भी वर्चुअल आईडी (Virtual ID) पा सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से RVID के साथ आधार नंबर की लास्ट 4 डिजिट टाइप कर 1947 पर भेजना होगा। उदाहरण के लिए अगर आधार कार्ड की लास्ट 4 डिजिट 4565 है तो मैसेज का टैक्सट RVID 4565 होना चाहिए।