Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाटियों में जल संकट लोगों को खूब परेशान कर रहा है। जल संकट के कारण लोगों को इस भयंकर गर्मी में पीने के पानी से लेकर हनाने तक के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी पंचशील हाईनिश सोसाइटी (Panchsheel Highnish Society) का है। जहां बीते कुछ दिनों से रेजिडेंट्स बुरी तरह पानी की क़िल्लत से जूझ रहे हैं। लोगों को टैंकर के भरोसे रहना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर सोसाइटी एओए पदाधिकारियों और निवासियों का एक दल गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma) से मुलाकात की।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में SP के घर में चोरी..पढ़िए बड़ी ख़बर
सांसद डॉ.महेश शर्मा के सामने रखी गई समस्या
सोसाइटी एओए उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष हिमांशु गौतम, सदस्य अमित श्रीवास्तव, एओए समन्वय समिति के सदस्य नीरज राय, विनोद नेगी और जितेंद्र पाठक समेत 40-50 निवासियों ने सांसद डॉ.महेश शर्मा से जल संकट को लेकर मुलाकात की। सोसाइटी के निवासियों ने सोसाइटी में चल रहे जल संकट को समस्त बाधाओं और साक्ष्यों के साथ सांसद के सामने रखा।
24 घंटे के अन्दर होगा जल संकट का समाधान
सांसद डॉ. महेश शर्मा (MP Dr. Mahesh Sharma) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत अथॉरिटी के उच्च अधिकारियों और पंचशील बिल्डर (Panchsheel Builder) से सभी के सामने बात की। इसी के साथ समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने के लिए सख्ती से निर्देश भी दिए। उन्होंने अपनी टीम को भी इस पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। सांसद से मुलाकात के बाद निवासियों ने उम्मीद जताई कि सांसद महेश शर्मा के हस्तक्षेप से 24 घंटे के अन्दर जल संकट का समाधान हो जाएगा। सोसाइटी के लोगों ने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो सांसद से फिर से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: महागुन मायवुड्स से हैरान करने वाली ख़बर
जल संकट का होगा समाधान, निवासियों को मिलेगी राहत
जल संकट के कारण सोसाइटी में रह रहे लोगों को दैनिक कार्यों को करने में समस्या हो रही है। पानी की कमी से साफ-सफाई, खाना बनाना और अन्य घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे हैं। निवासियों ने स्थानीय प्रशासन और बिल्डर से जल संकट को लेकर अपील की है कि वे जल्दी से जल्दी जल संकट का स्थायी समाधान निकालें, जिससे भविष्य में इस तरह की स्थिति न उत्पन्न हो। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस समस्या ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि तेजी से विकसित हो रहे शहरों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए क्या और कैसे फैसले लिए जा रहे हैं। उम्मीद है कि इस मुलाकात के बाद जल संकट का समाधान होगा और निवासियों को राहत मिलेगी।