Kolkata Doctor Murder

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी की PM मोदी को चिट्ठी, कहा देश में बढ़ती रेप की घटनाएं चिंता की वजह

Trending बंगाल
Spread the love

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने देश में महिलाओं पर हो रही हिंसा को लेकर PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा।

Kolkata Doctor Murder: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने देश में महिलाओं पर हो रही हिंसा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने रेप के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंद्योपाध्याय ने इसे लेकर जानकारी दी है।
ये भी पढ़े: देश का 1200 बेड वाला सबसे ऊंचा Hospital, एयरलिफ्ट के लिए छत पर बन रहा हेलीपैड

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दुष्कर्म के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग

सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने अपनी चिट्ठी में लिखा ‘यह देखना भयावह है कि पूरे देश में प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार के मामले सामने आते हैं, जो समाज और राष्ट्र के आत्मविश्वास और विवेक को झकझोर देते हैं। इसे समाप्त करना हम सभी का परम कर्तव्य है, ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें। ऐसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को ऐसे नृशंस अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ अनुकरणीय दंड का प्रावधान करने वाले कड़े केंद्रीय कानून के माध्यम से व्यापक तरीके से संबोधित करने की आवश्यकता है।’

Pic Social Media

फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग

साथ ही ममता ने ऐसे मामलों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग करते हुए लिखा, ‘ऐसे मामलों में त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतों की स्थापना पर भी प्रस्तावित कानून में विचार किया जाना चाहिए, ताकि ऐसे मामलों में सुनवाई 15 दिनों के भीतर पूरी की जा सके।’

ये भी पढ़ेः Monkey Pox: भारत के करीब पहुंचा मंकी पॉक्स..जानिए लक्षण और इससे बचने के उपाय

कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर सुनवाई को दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (22 अगस्त 2024) को बंगाल पुलिस को फटकार लगाई। कोर्ट ने देशभर के डॉक्टर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाते हुए नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है।