ये आमंत्रण “बिहार विमर्श 2023” और “अटल मिथिला सम्मान” के पाँचवे संस्करण में शरीक होने के लिए है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपनी धरती, बिहार और बिहारवासियों की समृद्धि और उत्थान के लिए ठोस प्रयास करना है और इस दिशा में अटल भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप झा सतत प्रयत्नशील हैँ।
कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 10 बजे राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश जी करेंगे, बतौर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर 11.30 बजे संबोधित करेंगे। इंडिया टीवी के चेयरमैन और लब्धप्रतिष्ठित पत्रकार श्री रजत शर्मा जी शाम 7 बजे अपनी बात रखेंगे और चर्चित लेखक और वरिष्ठ पत्रकार अनुरंजन झा के उपन्यास “हकीकत नगर” का विमोचन करेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, श्रीमती स्मृति ईरानी, श्री महेंद्रनाथ पांडेय, नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री बिमलेंद्र निधि, पद्मभूषण उदित नारायण, शिक्षाविद् अभयानंद, अभिनेता शेखर सुमन के अलावा देश-विदेश से हर विधा के गणमान्य लोग दिन भर अलग अलग सत्रों में शिरकत करेंगे। आप इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैँ। 🙏