नेशनल न्यूज़ चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) में बतौर एंकर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहीं न्यूज़ एंकर स्मिता रिशाल सिंह ने नई पारी की शुरुआत कर दी है। स्मिता रिशाल सिंह ने ‘ज़ी बिजनेस’ (Zee Business) के साथ नए सफर का आगाज़ कर दिया है। उन्होंने यहां पर एंकर कम प्रोड्यूसर के पद पर जॉइन किया है। बता दें कि स्मिता रिशाल सिंह ‘इंडिया डेली लाइव’ में बतौर सीनियर प्रोड्यूसर/एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं, जहां से कुछ समय पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इंडिया डेली लाइव के पूर्व एडिटर-इन-चीफ शमशेर सिंह ने स्मिता रिशाल को नई पारी के लिए बधाई दी है।
‘इंडिया डेली लाइव’ से पहले स्मिता रिशाल सिंह करीब 2 साल से ‘सीएनबीसी आवाज’ (CNBC Awaaz) में अपनी भूमिका निभा रही थीं। मूल रूप से बलिया (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली स्मिता की पढ़ाई-लिखाई बिहार से हुई है।
स्मिता रिशाल सिंह को मीडिया में काम करने का करीब नौ साल का अनुभव है। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘इंडिया न्यूज’ से की थी। इसके बाद वह ‘सहारा समय’ और ‘जी’ (बिहार/झारखंड) से होते हुए ‘सीएनबीसी आवाज’ व फिर ‘इंडिया डेली लाइव’ पहुंची थीं, जहां से अब उन्होंने अपनी पारी को विराम देकर ‘जी बिजनेस’ के साथ नई पारी शुरू की है।
ख़बरीमीडिया की ओर से स्मिता रिशाल सिंह को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।