Weather Update

Weather Update: मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों की खतरनाक चेतावनी दे दी

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR
Spread the love

Weather Update: अगले 3 दिनों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी पढ़ लीजिए

Weather Update: उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी राज्यों पर भारी बर्फबारी हो रही है जिसका असर अब मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल रहा है। मैदानी इलाकों में गलन काफी ज्यादा बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश (UP), मध्य प्रदेश (MP), दिल्ली, पंजाब समेत तमाम राज्यों में कड़ाके की ठंड से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, मौसम विभाग (IMD) खतरनाक चेतावनी जारी कर दी है। आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है और उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश (Rain) होने वाली है।
ये भी पढ़ेंः UP वालों को मुफ्त बिजली..CM योगी ने बड़ा तोहफ़ा दे दिया

Pic Social Media

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र यानी कि उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अगले एक हफ्ते तक बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। साथ ही, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में चार, पांच और छह जनवरी को बारिश की संभावना है। इस दौरान जम्मू कश्मीर में 5 और 6 जनवरी को भारी बरसात का अलर्ट है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के राज्यों में अगले 24 घंटे तक कोल्ड डे और घने कोहरे की संभावना है। उसके बाद कुछ सुधार हो सकता है।

बीते 24 घंटे के मौसम की बात की जाए तो हरियाणा, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रिकॉर्ड की गई। पंजाब, यूपी जैसे राज्यों में कोल्ड डे रहा। यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में काफी घना कोहरा देखने को मिला, जिससे विजिबिलिटी पर असर देखा गया।

तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 3 से 4 जनवरी के बीच बर्फबारी और बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 5 और 6 जनवरी को तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 5 और 6 जनवरी को तेज बारिश और बर्फबारी के लिए चेतावनी जारी की गई है। उत्तर पश्चिम भारत में भी 4 से 6 जनवरी यानी कि तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना बताई गई है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भी पांच और छह जनवरी को आंधी तूफान का अलर्ट है।

ये भी पढ़ेंः Noida: Jaypee के फ्लैट खरीदारों की मुसीबत क्यों बढ़ी?

जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों के दौरान मिनिमम टेम्प्रेचर में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही मध्य और पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों के दौरान कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा, लेकिन उसके बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ जाएगा। महाराष्ट्र में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान गिर सकता है।
बात कोल्ड डे की करें तो हरियाणा, यूपी, पंजाब, चंडीगढ़ में 3 जनवरी, उत्तर प्रदेश के दूर-दराज इलाकों, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में दो जनवरी को कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा में दो जनवरी, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश में दो और तीन जनवरी, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में दो से छह जनवरी तक घना कोहरा छाने वाला है।