Weather Update: नोएडा- दिल्ली का बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Update: राजधानी दिल्ली-नोएडा समेत आस पास के इलाकों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। जिसको लेकर मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी कर दिया है। बहुत ही जल्द मौसम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ हिस्सों में बुधवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट भी देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) से ठंड जा चुकी है कुछ दिनों से लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही निकलने वाली तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान लगातार सामान्य से ज्यादा बना रह रहा था।
ये भी पढ़ेंः Supertech: सुपरटेक के फ्लैट ख़रीदारों पर बड़ा ग्रहण !

दिल्ली के सफदरजंग (Safdarjung) मौसम केंद्र में शनिवार को अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम है। यहां पर शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री रिकार्ड किया गया, सामान्य से 0.7 डिग्री ज्यादा है। इस दौरान आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 177 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अगले कुछ दिन मध्यम श्रेणी में रहेगा एक्यूआई
आपको बता दें कि राजधानी में शनिवार को लगातार चौथे दिन हवा की गुणवत्ता मध्यम रिकार्ड की गई। सीपीसीबी के डेली बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 155 (मध्यम) था, जिसमें बुधवार के 180 एक्यूआई (मध्यम) के मुकाबले सही आया है। गुरुवार को एक्यूआई 160 और शुक्रवार को 158 था। इससे पहले 13-15 फरवरी तक तीन दिनों तक मध्यम वायु गुणवत्ता रिकार्ड की गई थी। दिल्ली के लिए पूर्वानुमान से पता चलता है कि अगले कुछ दिनों तक एक्यूआई मध्यम श्रेणी में रहेगा।
ये भी पढ़ेंः YEIDA Plot Scheme: प्राधिकरण के 300 से ज़्यादा प्लॉट हो सकते हैं रद्द..ये रही वजह
इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। सोमवार और मंगलवार को आसमान साफ रहेगा। बुधवार को बादलों की आवाजाही रहेगी और कहीं कही बारिश हो सकती है। गुरुवार को आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। इस दौरान बारिश भी हो सकती है। शुक्रवार और शनिवार को भी बादल छाए रह सकते हैं।
बात करें उत्तर प्रदेश की तो लखनऊ, कानपुर, नोएडा (Noida), गाजियाबाद, प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों में 27 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 28 फरवरी को पूरे यूपी में बूंदाबांदी संभव।

