Weather Update: दिल्ली-NCR वाले ठंड को लेकर अगले 5 दिनों की चेतावनी पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा पंजाब
Spread the love

Weather Update News: दिल्ली-एनसीआर वाले ठंड को लेकर अगले 5 दिनों की चेतावनी जारी (Warning Issued) की है। राजधानी दिल्ली की सर्दी (Delhi Winter) ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली-एनसीआर की सर्दी ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ठंड (Cold) से बचने के लिए लोग अलाव (The Bonfire) का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दक्षिणी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में मिनिमम टेम्परेचर 3 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड हो रहा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Delhi-NCR को कंपकंपाने वाली ठंड से राहत दिलाने वाली खबर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से जल्द ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले 5 दिनों के लिए उत्तर भारत के राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों तक कोल्ड डे (Cold Day) से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है, जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। 3 दिनों के बाद ही इसमें कुछ राहत मिल सकेगी। वहीं, उत्तर भारत में अगले 2 दिनों तक कुछ राज्यों में शीतलहर के भी चलने की आशंका जताई जा रही है।

इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 18 जनवरी तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दक्षिणी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाकों (Areas) में सुबह घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह कुछ घंटों के लिए घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। और अगले 5 दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

दिल्ली में ऐसे रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए (Fog Covered) रहने और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 डिग्री सेल्सियस और 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। राजधानी दिल्ली में सुबह ठंड और धुंध भरी रही, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2 डिग्री कम है।

वहीं दिल्ली में कड़ाके की ठंड ने शिमला-नैनीताल (Shimla-Nainital) जैसे पहाड़ी राज्यों को फेल कर दिया है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके साथ ही एयरपोर्ट के पास विजिबिलिटी जीरो पहुंच गई, जिसकी वजह से 50 फ्लाइट की उड़ान में भी देरी हुई।

आज 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दक्षिणी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में मिनिमम टेम्परेचर 3 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है। पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान आज 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Pic Social Media

बर्फबारी और बारिश का अलर्ट

अगले 5 दिनों के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में 16 जनवरी के आसपास बारिश (Rain) की संभावना बन रही है। वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 13 और 14 जनवरी, हिमाचल प्रदेश में 13 जनवरी को बर्फबारी और बारिश का अलर्ट (Rain Alert) है। 15 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने वाला है, जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर, लद्दाख हिमाचल प्रदेश में 17 और 18 जनवरी व उत्तराखंड में 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी होगी।

शीतलहर चलने की चेतावनी जारी

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 13 और 14 जनवरी को कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है। मौसम विभाग (Weather Department) का पूर्वानुमान है कि अगले 2 से 3 दिनों में मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 13 और 14 जनवरी को शीतलहर चलने वाली है। राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 13 और 14 जनवरी, बिहार में 13 से 14 जनवरी को शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है।