Weather Update: Delhi-NCR सावधान! 16 मई को लेकर IMD का खतरनाक अलर्ट

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर सावधान! 16 मई को लेकर आईएमडी (IMD) का खतरनाक अलर्ट जारी किया है। बूंदाबांदी और पुरवाई हवा की वजह से कम हुआ पारा अब फिर से चढ़ेगा। ऐसे में गर्मी से मिली कुछ राहत दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए कल से खत्म हो सकती है। मौसम विभाग (Weather Department) ने इस बीच 16 मई को हीटवेव को लेकर भी अलर्ट (Alert) जारी किया है। इस बीच तापमान अधिकतम 43 डिग्री तक पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ेः दिल्ली-गुरुग्राम से भी मॉडर्न होगा ग्रेटर नोएडा का ये शहर..निवेश का बेहतर मौका

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक सोमवार से मौसम साफ हो जाएगा। इस दौरान तेज धूप रहेगी। इससे तापमान में बढ़ोतरी रहेगी। इसी सप्ताह बृहस्पतिवार को पूरे महीने का सबसे अधिक गर्म दिन होने की संभावना बन रही है। दिन में लू चलने की वजह से तापमान अधिकतम 43 डिग्री तक पहुंचेगा।

रात को भी गर्मी लोगों को बेचैन करेगी

वहीं आगे के दिनों में इसी तरह दिन गर्म रहेंगे और गर्म हवाओं की दिक्कत लोगों को सहनी पड़ सकती है। रात के समय भी न्यूनतम तापमान बढ़कर 28 डिग्री पहुंच सकता है। ऐसे में रात को भी गर्मी लोगों को बेचैन करेगी।

इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने भी लोगों की सुरक्षा के लिए अपील जारी की है। डीएम मनीष कुमार वर्मा (Manish Kumar Verma) ने बढ़ते तापमान के चलते लू और गर्म हवाओं (Hot Winds) से सुरक्षित रहने के लिए लोगों को दोपहर में धूप से बचाव करने के लिए कहा है। लू का असर होने पर तुरंत चिकित्सा सुविधा लेने के लिए भी लोगों को कहा गया है।

ये भी पढ़ेंः Pari Chowk Greater Noida: परी चौक से आने-जाने वालों के लिए बड़ी और अच्छी ख़बर

Pic Social Media

हीट एक्शन प्लान रहेगा लागू

डीएम ने लोगों की सुरक्षा के लिए अपर श्रमायुक्त, उप निदेशक कारखाना, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी उद्यमी, ईंट भट्टा संचालकों को जरूरी इंतजाम कराने के लिए आदेश भी किया है। हीट एक्शन प्लान इसके लिए लागू रहेगा।

दोपहर में 12 से 3 बजे के बीच बंद काम

डीएम मनीष कुमार वर्मा (Manish Kumar Verma) ने कहा है कि लू के समय दोपहर में 12 से 3 बजे के बीच श्रमिकों से काम नहीं कराया जाए। उन्हें इस बीच मध्यावकाश देना होगा। इस समय का उपयोग शाम और सुबह के समय समायोजित किया जा सकता है। जरूरी स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करने होंगे।