नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
अगर आप वीकेंड पर उत्तराखंड या फिर हिमाचल जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ये ख़बर जरूर पढ़ लीजिए। मौसम विभाग ने उत्तर भारत-दक्षिण भारत तक आने वाले चार से पांच दिनों के लिए तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
IMD के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार मानें तो आने वाले चार – पांच दिनों में उत्तर भारत में जबरदस्त बारिश हो सकती है। इसके अलावा वहीं अन्य राज्यों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।
उत्तर से दक्षिण तक होगा हैवी रेनफॉल
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-NCR उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, हरियाणा और पश्चिम यूपी में अगले 4-5 दिन जबर्दस्त बारिश होगी।
वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में तेज बारिश से अबतक 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जिसे देखते हुए अब मौसम विभाग की ओर से ये अलर्ट भी जारी कर दिया गया है
ORANGE ALERT : मौसम विभाग का कहना है कि टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर जिलों में बादल गरजने के साथ साथ हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जितने भी कच्चे घरों की दीवार, हल्की और ढीली बंधी चीजें, बिजली के तार, सोलर पैनल, खंभा, पेड़ो को नुकसान होने की आशंका जताई है।
YELLOW ALERT: मौसम विभाग ने दौसा, झीकर, पाली, बूंदी, सीकर, सवाईमाधोपुर, नागौर, झुनझुनू, कोटा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, जोधपुर, जैसलमेर, सिरोही, राजसमंद में बादल गरजने के साथ हल्की से लेकर के तेज वर्षा हो सकती है।
ऐसे में बहुत जरूरी ना हो तो घर से बाहर कहीं घूमने का प्लान ना ही बनाएं तो बेहतर है।