Weather

Weather: दिल्ली-यूपी-MP बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी पढ़िए

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Weather: दिल्ली-यूपी-MP में होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड

Weather News: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। जल्द ही यह ठंड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश का लेकर अलर्ट (Alert) जारी कर दिया है। यूपी-एमपी (UP-MP), दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा (Haryana) और पंजाब समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना है। बारिश के साथ ही कड़ाके की ठंड भी बढ़ने लगेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश के साथ ही अगले पांच से सात दिनों तक शीतलहर (Cold Wave) चलने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Vrindavan: वृंदावन बांके बिहारी के दर्शन को जाने वाले..ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

Pic Social Media

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बद रहा है मौसम

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) बहुत ही जल्द दस्तक देने वाला है। इसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। कई इलाकों में बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। मंगलवार को घना कोहरा हो सकता है। मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

बारिश के साथ ही बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि है कि दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी और हरियाणा के कई जिलों में 26 दिसंबर (गुरुवार) और 27 दिसंबर (शुक्रवार) को भी बारिश की संभावना है। बारिश के चलते एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और मध्य प्रदेश में कड़ाके की शीतलहर देखने को मिलेगी।

तापमान में आएगी कमी

रविवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा। रविवार को दिल्ली का औसत न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने के साथ तापमान में गिरावट आ सकती है। साथ ही ठंडी हवाएं भी चलेंगी।

यहां हो रही है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। साथ ही उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी, रायलसीमा में बारिश हो रही है। ओडिशा, तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी है।

ये भी पढ़ेंः Credit Card: क्रेडिट कार्ड रखने वालों के लिए बुरी ख़बर

हिमाचल में भी बर्फबारी

स्थानीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 23, 24 दिसंबर और 27 तक कुछ स्थानों पर बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 24 दिसंबर तक ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी में कुछ स्थानों के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया है। 25 दिसंबर तक चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में कुछ स्थानों पर शीतलहर और पाला पड़ने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

कश्मीर में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी

कश्मीर में कड़ाके की ठंड की अवधि चिल्लई कलां से एक दिन पहले घाटी में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे पहुंच गया। श्रीनगर में इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकार्ड किया गया, जो पिछली रात के शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे से थोड़ा कम है। कड़ाके की ठंड के कारण कई इलाकों में जलापूर्ति लाइन और डल झील जम गई है।