Delhi-NCR में बदलने वाला है मौसम..सर्दी से पहले कूल-कूल

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi-NCR News: देश की राजधानी दिल्‍ली (Delhi) और इससे सटे हुए नोएडा (Noida) में जल्दी ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। अब जल्‍द ही लोगों के एसी और कूलर बंद करने के दिन आने वाले हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, यह तो मौसम विभाग (IMD) का अनुमान बता रहे हैं। ऐसा नहीं है कि जल्‍द ही देश में सर्दी दस्‍तक देने वाली है, मौसम विभाग का कहना है कि अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आने लगेगी, जिसके चलते रात के वक्‍त मौसम ठंडा हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी और उमस भरे दिन दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) सहित तमाम उत्‍तर भारत में मौसम बदलने वाले हैं।

ये भी पढ़ेंः जाम का टेंशन ख़त्म! दिल्ली में दौड़ेगी अमेरिका की बसें..

Pic social Media

ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान..दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं और होंगी बेहतर

मंगलवार को राजधानी दिल्‍ली का तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली में दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। लेकिन मौसम विभाग ने बारिश होने की आशंका से इंकार किया है। मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर के वक्‍त धूप लोगों को कुछ परेशान जरूर कर सकती है लेकिन मौसम उमस और चुभन भरी गर्मी भरा नहीं होगा। लगातार चल रही हवाओं के चलते राजधानी की हवाएं भी एक दम साफ हैं।
तापमान में आने लगी है गिरावट
मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से कहा गया कि अमूमन सितंबर खत्‍म होते-होते राजधानी में मौसम करवट लेता है और लोगों को हल्‍की ठंड का ऐहसास होने लगता है। हालांकि फिलहाल ऐसी संभावनओं से इंकार किया है। बताया गया कि इस साल अगस्‍त और सितंबर के महीने में पर्याप्‍त बारिश नहीं हुई है। सामान्‍य से कम बारिश होने के चलते इस बार ठंड के आने में देरी हो सकती है। संकेत दिए गए कि अक्‍टूबर के महीने में ही इस साल सर्दियों की शुरुआत होगी। राजधानी का तापमान 25 से 36 डिग्री के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है। संकेत साफ है कि धीरे-धीरे अब उत्‍तर-भारत में ठंड दस्‍तक देने वाली है।

आम तौर पर दिल्ली में सितंबर महीने के दूसरे पखवाड़े से हल्की सर्दी महसूस की जाने लगती है। लेकिन मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट इस बात का संकेत कर रहे हैं कि इस साल यह सितंबर से नहीं होने जा रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन चार दिनों के बीच तापमान में कोई बड़ा उलटफेर नजर नहीं आएगा।

दिल्ली में अगस्त में सामान्य से 61 फीसदी कम बारिश हुई, जबकि सितंबर में भी अभी तक सामान्य से 30 फीसदी कम बारिश हुई। आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं है। इस वजह से हवा में धूल कणों की मात्रा बढ़ी है। इस बीच राजधानी में कम बारिश के कारण हवा में धूल कर्णो का प्रदूषण बढ़ने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 152 रहा। हालांकि, हवा अभी भी मध्यम श्रेणी में है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi