Weather Alert: आ रहा है चक्रवाती तूफ़ान..इन राज्यों में भारी बारिश

Trending दिल्ली दिल्ली NCR बंगाल
Spread the love

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Weather Forecast:
सर्दी के मौसम में ठंड बढ़ाने के लिए चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) आने के लिए तैयार है। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में तेज हवा के साथ चक्रवाती तूफान आने की संभावना है। बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है। जिससे बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल (West Bengal), ओडिशा, आंध्र प्रदेश, असम और मेघालय आदि राज्यों में बारिश (Rain) होने के आसार है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः गरीब मरीज़ों को दिल्ली AIIMS का बड़ा तोहफ़ा..पढ़िए ख़बर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव (Deep Pressure) का क्षेत्र शुक्रवार तक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और बांग्लादेश तट (Bangladesh Coast) को पार कर सकता है। मौसम विभाग ने गुरुवार को दबाव के क्षेत्र ने मजबूत होकर गहरे दबाव के क्षेत्र का रूप ले लिया और वह 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा में बढ़ रहा है।

अगले 24 घंटे में आ सकता है चक्रवाती तूफान

आपको बता दें कि गुरुवार सुबह करीब 8 बजे यह आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के पूर्व-दक्षिण पूर्व में करीब 390 किलोमीटर तथा ओडिशा में पारादीप के दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 320 किलोमीटर की दूरी पर था। आईएमडी ने उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा की ओर बढ़ते रहने एवं अगले 24 घंटे में मजबूत होकर चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) का रूप लेने एवं शनिवार तड़के मोंगला एवं खेपूपारा के बीच बांग्लादेश तट को पार कर लेने की आशंका है। हवा की रफ्तार 55-65 किलोमीटर प्रति घंटे से 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

18 नवंबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि उसके प्रभाव से ओडिशा (Odisha) के कई हिस्सों खासकर तटीय क्षेत्र में भारी वर्षा होगी। और 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मछुआरों को 18 नवंबर तक गहरे समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। क्योंकि इस दौरान वहां स्थिति बहुत खराब होने की संभावना है।

Pic Social Media

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय (Coastal) क्षेत्रों में गुरुवार और शुक्रवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Heavy Rain) होने के आसार है। बता दें कि 16 से 18 नवंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और शुक्रवार को दक्षिण असम और पूर्वी मेघालय में भी बारिश का अनुमान है। वहीं मौसम पूर्वानुमान कर्ता स्काईमेट के अनुसार ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ तटीय स्थानों जैसे सातपाड़ा, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालेश्वर, हल्दिया, नंदीग्राम और दक्षिण 24 परगना में तूफानी मौसम और भारी बारिश की आशंका है। इसी समय में वर्षा होती है। मौसम विभाग ने कहा कि मेदनीपुर, हावड़ा और कोलकाता डिप्रेशन के केंद्र से अपेक्षाकृत सुरक्षित दूरी बनाए रखेंगे। लेकिन मध्यम या हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi