CM Nayab Saini का कांग्रेस पर हमला, 4 अक्टूबर के बाद दिखाएंगे फिल्म
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) लगातार विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) अपनी सरकार का काम गिनाते हुए विपक्षी दलों पर जुबानी हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने सोनीपत के गांव सनपेड़ा में जोगी समाज द्वारा आयोजित हरियाणा स्वाभिमान रैली (Haryana Swabhiman Rally) को संबोधित किया। रैली में मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि अभी तो यह सिर्फ ट्रेलर है, असली फिल्म 4 अक्टूबर को रिजल्ट के बाद दिखाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस (Congress) पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गैस सिलेंडर 500 रुपये में चाहिए तो उन्हें बीपीएल कार्ड बनवाना पड़ेगा। सैनी ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस को दिखाएगी कि असल में सरकार कैसे चलाई जाती है।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के CM Nayab Saini का बयान..कहा मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाए हुड्डा
सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हरियाणा के लोगों ने देख लिया है कि बीसी समाज के बेटे ने क्या काम करके दिखाया है। उन्होंने जोगी समाज के लोगों की आजादी के संघर्ष में दी गई कुर्बानियों को याद किया और कहा कि जोगी समाज ओबीसी समाज का ही हिस्सा है। सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी समाज का शोषण करने का काम किया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समाज को अधिकार देने का काम किए हैं। सीएम सैनी ने यह भी कहा कि ओबीसी बिल को संसद में लाने पर सबसे पहले कांग्रेस ने ही विरोध किया था।
मुख्यमंत्री सैनी ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है, नहीं तो और भी विकास कार्य करके विपक्ष को दिखाया जा सकता था। उन्होंने यह दावा किया कि बीजेपी चुनावों के बाद कांग्रेस को दिखा देगी कि असली काम कैसे होता है।
ये भी पढ़ेंः बदल सकती है Haryana विधानसभा चुनाव की तारीख..जानिए क्यों?
हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है, और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोनीपत में कई बड़े कार्यक्रमों में भाग लिया। जोगी समाज के कार्यक्रम के बाद, मुख्यमंत्री सैनी शाम 4 बजे गोहाना में होने वाली जन आशीर्वाद रैली को भी संबोधित किए। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा और अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।