Wayanad Landslide

Wayanad Landslide: वायनाड में छलका राहुल गांधी का दर्द..पीड़ितों के लिए 100 घर बनवाएगी कांग्रेस

Trending राजनीति
Spread the love

Wayanad Landslide: राहुल गांधी ने किया वादा, भूस्खलन पीड़ितो को 100 से ज्यादा घर बनाकर देंगी कांग्रेस

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड जिले में हुए भूस्खलन ने तबाही मचा दी। वायनाड भूस्खलन (Wayanad Landslide) में मरने वालों की संख्या की 308 पहुंच गई है, वहीं सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं। वायनाड में आए भूस्खलन के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) वायनाड पहुंचे। अपने दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने कहा कि यह एक भयानक त्रासदी है। हम उनकी सहायता करने के लिए यहां आए हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि वायनाड में भूस्खलन पीड़ितों के लिए कांग्रेस 100 घर बनाएगी।
ये भी पढे़ंः Air India का Freedom Offer, सिर्फ़ 1947 रुपए में बुक करें फ्लाइट टिकट

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बताया कि मैं कल से ही यहां हूं, कल हम घटनास्थल पर पहुंचे थे, हम शिविरों में भी गए, हमने यहां की स्थिति का आकलन किया। आज हमारी प्रशासन, पंचायत के साथ बैठक हुई, उन्होंने हमें संभावित घायलों की संख्या, क्षतिग्रस्त हुए घरों की संख्या और उनकी रणनीति के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़ेंः Investment Plan में पैसा होगा डबल..अपनाएं 72, 114 और 144 का फॉर्मूला

Pic Social Media

100 से ज्यादा घर बनाकर पीड़ितों को देगी कांग्रेस

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आगे बताया कि हम यहां हर संभव सहायता करने के लिए आए हैं। ऐसे में कांग्रेस वायनाड में 100 से अधिक घर बनाने का वादा करती है। भूस्खलन एक भयानक त्रासदी बनके आया है, केरल ने इस तरह की त्रासदी नहीं देखी है। मैं इस मुद्दे को दिल्ली में और यहां के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के समक्ष भी उठाऊंगा कि इसका अलग तरीके से निपटारा किया जाना चाहिए, यह एक अलग स्तर की त्रासदी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

करीब 300 लोग अब भी लापता

इस बीच केरल के कानून एवं व्यवस्था के प्रभारी एडीजीपी एम.आर. अजित कुमार ने बताया था कि वायनाड में आए भूस्खलन हादसे में करीब 300 लोग अब भी लापता हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक, वायनाड में 9,328 लोग 91 राहत शिविरों में रह रहे हैं, लेकिन राजस्व विभाग ब्यौरा इक्ठ्ठा करने में लगा हुआ है। ऐसे में अगले एक-दो दिन में तस्वीर पूरी तरह साफ हो सकेगी।