Water Taxi: नोएडा से दिल्ली का सफर होगा और भी आसान, चलने जा रही है वाटर टैक्सी
Water Taxi: दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि अब नोएडा से दिल्ली पहुंचना और भी आसान होने वाला है। इसके लिए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड (NCR Planning Board) यमुना में वाटर टैक्सी चलाने की तैयारी में है। इसके लिए एक बोर्ड ने एनसीआर के अंतर्गत आने वाले राज्यों के सचिवों से मीटिंग में यह प्रस्ताव पेश किया है। बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली से नोएडा (Noida) तक चलने वाली इस वाटर टैक्सी (Water Taxi) का रूट मदनपुर खादर (Madanpur Khadar) से लेकर आईटीओ तक वाटर टैक्सी स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। आइए विस्तार से जानते हैं कि वाटर टैक्सी के लिए प्लानिंग बोर्ड ने यमुना के किनारे कहां-कहां स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा है और इसका रूट क्या होगा…
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: इस यूनिवर्सिटी में आख़िर चल क्या रहा है?

जानिए कहां-कहां बनेगा वाटर बोट स्टेशन
एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के मुताबिक राजधानी दिल्ली के मदनपुर खादर (Madanpur Khadar), निजामुद्दीन, फिल्म सिटी और आईटीओ तक वाटर टैक्सी के लिए स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए अंतर्देशीय जल परिवहन विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया है। इसके तहत यमुना में 20-25 सवारियों को लेकर वाटर टैक्सी एक जगह से दूसरी जगह तक जाएगी। इससे एनसीआर में जल परिवहन को और बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन भी बढ़ेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बैठक के दौरान हुई बातचीत के बारे में एक अधिकारी ने जानकारी दी कि यमुना में वाटर टैक्सी चलाने के लिए 1-1.2 मीटर वाटर लेवल की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में यमुना नदी पर वाटर टैक्सी के लिए ना सिर्फ रिवर फ्रंट बनवाने की आवश्यकता है बल्कि परिवहन और टूरिज्म के लिए भी इसे सहज बनाने की आवश्यकता पड़ेगी। इसपर बात करते हुए अधिकारी ने बताया कि वाटर टैक्सी शुरू करने से पहले दिल्ली से लेकर नोएडा तक पानी का सर्वे और उसके ट्रैफिक का अध्ययन करना होगा। अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में 20-25 सवारियों वाली वाटर बोट चलाने की योजना है। इसके लिए दिल्ली सरकार से भी बातचीत चल रही है।
ये भी पढे़ंः Bus Service: ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम जाने वालों के लिए वाकई अच्छी खबर
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में बीजेपी ने यमुना (Yamuna) नदी को साफ करने का वादा किया था। इस प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को नदी को साफ करने के वादे की ओर पहले कदम की तरह देखा जा रहा है। दिल्ली की यमुना नदी में वाटर टैक्सी चलाने के प्रोजेक्ट से नदी की साफ-सफाई भी होनी शुरू हो जाएगी। इसको लेकर एनसीआरपीबी ने आईडब्ल्यूएआई से इस प्रोजेक्ट की डिटेल्स मांगी हैं। इसमें काम, डीपीआर की मांग भी की गई है।

