कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
नवाबों के शहर लखनऊ(Lucknow) से दिलचस्प ख़बर सामने आ रही है। जहां एक बाइक सवार का अब तक 86 बार चालान कट चुका है। बावजूद इसके बाइक सवार को कोई फर्क़ नहीं पड़ रहा है।
ये भी देखें: केदारनाथ के रहस्यमयी शिवलिंग का वीडियो
क्या है पूरा मामला ?
बाइक के मालिक एजाज अली का रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने और कई बार ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए अभी तक 86 बार चलाना कट चुका है. एजाज का जुर्माना 1,72,000 हो चुका है जो नंबर UP-32LU5228 से तीन गुना ज्यादा है।यही नहीं एजाज के अलावा इस लिस्ट में 484 चालक और भी हैं जिनके चालान 10 बार से ज्यादा कटे है पर जुर्माना आजतक नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के पास बेस्ट प्लेस..मस्ती के साथ सुकून भी
नियम तोड़ने में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं
महिलाओं में सबसे अधिक बार चालान रीमा जायसवाल का 52 बार रॉन्ग साइड गाड़ी के लिए कटा है। वहीं मानसी का बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर 51 बार चलाना कट चुका है। अभी तक एक बार भी जुर्माने की रकम देने की कोशिश तक नहीं कि है.तो वही 279 लोगों का चालान रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने के लिए तो बिना हेलमेट 101 लोगों का और ओवर स्पीड में 101 लोगों का 10 बार से अधिक चालान कट चुका है.