Noida News: देशभर में लोकसभा चुनाव की धूम है। आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) लगातार लोगों से लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में नोएडा सेक्टर-31 स्थित आईएमए भवन में रोटरी क्लब आफ नोएडा, आईएमए, फोनरवा एवं भारत विकास परिषद् (Bharat Vikas Parishad) के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः डॉ. महेश शर्मा को जीत दिलाने के लिए सड़क पर महिला शक्ति
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने कहा कि आप सभी राष्ट्र के लिए मतदान जरूर करें। इसके साथ ही दस परिवारों को मतदान करने के लिए कहें। उन्होंने आगे कहा कि अधिक मतदान से स्वस्थ्य राष्ट्र का निर्माण होता है। इस मौके पर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष एनके शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी का स्वागत करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में हमारी अहम भागीदारी होनी चाहिए। आपका एक वोट हमारे देश को सुरक्षित हाथों में ले जा सकता है। हमें देश हित में जरूर मतदान करना चाहिए। अगर हमें हमारा देश सुरक्षित चाहिए तो हमें सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः सबका साथ..सबका विकास..इसके लिए दीजिए आशीर्वाद- डॉ. महेश शर्मा
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने भी लोगों से वोट करने की अपील की। आईएमए अध्यक्ष डॉ सुनील अवाना ने भी शहरवासियों से बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma) हम सबके बीच के हैं। हमेशा उपलब्ध रहते हैं। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने भी अधिक से अधिक मतदान करने की लोगों से अपील की।
इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन देवदत्त शर्मा ने लोकतंत्र के लिए वोट फॉर नेशन की अपील की। कार्यक्रम में संयोजक डॉ वीपी सिंह, डॉ एसपी शर्मा, रोटरी क्लब आफ नोएडा के अध्यक्ष आशुतोष सिंघल, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष एनके शर्मा, त्रिलोक शर्मा, सुधीर मिढ्ढा, हरीश वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता रविकांत मिश्रा, बेगराज गुर्जर, लाट साहब लोहिया, संजय चौहान, नोएडा पंजाबी एकता समिति के महासचिव नरेंद्र चोपड़ा, संजय गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।