माखनलाल के दुर्गेश की ‘गुल्लक-3’ के लिए वोट कीजिए

एजुकेशन
Spread the love

माखनलाल के पूर्व छात्र दुर्गेश सिंह की सबसे पॉपुलर वेबसीरीज ‘गुल्लक-3’(Gullak3) को OTT 2022 फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला है। जिसके लिए अलग-अलग कैटेकरी निर्धारित की गई है। आप भी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके दुर्गेश की गुल्लक-3 के लिए वोट कीजिए ताकि पत्रकारिता के छात्र और अब फिल्म मेकर, स्क्रिप्ट राइटर दुर्गेश को आपका वोट उन्हें विनर बना सके।  याद रखिए वोटिंग 10 दिसंबर को खत्म हो रही है।

https://www.filmfare.com/awards/filmfare-ott-awards-2022/vote

And the filmfare OTT 2022 awards are back with nominations which are open to public vote. “Gullak 3” has total 10 nominations in these categories –

1. Best Series

2. Best Director

3. Best Screenplay

4. Best Dialogue

5. Best Story

6. Best Actor Male, Comedy

7. Best Actor Female, Comedy 

8. Best Supporting Actor Male, Comedy

9. Best Supporting Actor Female, Comedy

10. Best Comedy Series

Do vote for it if you have loved Gullak 3 and do the spread the word too. ✨🙏🏼

https://www.filmfare.com/awards/filmfare-ott-awards-2022/vote

 पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर से ताल्लुक रखने वाले दुर्गेश सिंह(Durgesh Singh) ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल यूनिवर्सिटी भोपाल से की। बता दें कि दुर्गेश सिंह ने गुल्लक 2 के लिए कहानी लेखन से पहले सीजन 1 और पंचायत सीरीज के गाने भी लिखे। फिल्म और पटकथा लेखन के क्षेत्र में कदम रखने से पहले उन्होंने कई वर्षों तक एडवरटाइजिंग की दुनिया में काम किया है। भोपाल में कॉलेज के दौरान विनोद कुमार शुक्ल, निर्मल वर्मा, मोहन राकेश, कमलेश्वर, राजेन्द्र यादव और राही मासूम रजा जैसे दिग्गजों को पढ़ा। वहीं से लेखन की शुरुआत हुई जो आज फिल्मों तक पहुंच गई।

Read:- Gullak3Web seriesOTT Platform, Durgesh singhMakhanlal student, Mishra FamilyJameel Khan, Vaibhav Raj GuptaHarsh MayarGeetanjali KulkarniKhabrimediaLatest bollywood news,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *