TV9 भारतवर्ष से टीम संत का बड़ा विकेट गिरा

TV
Spread the love

खबर सुर्ख़ियों में चल रहे TV9 भारतवर्ष से ही है। चैनल से बड़ा इस्तीफ़ा हुआ है, एडिटर-इंटरनेशनल अफ़ेयर्स विवेक बाजपेयी ने मैनेजमेंट को अपना त्यागपत्र सौंप कर बड़ा झटका दे दिया है।

विवेक बाजपेयी TV9 के पूर्व मैनेजिंग एडिटर और चैनल को अविश्वसनीय ऊँचाइयों पर पहुँचाने वाले संत प्रसाद की टीम का हिस्सा थे। विवेक ने उनके साथ ही चैनल ज्वाइन किया था। 3 साल 9 दिन तक काम करने के बाद विवेक ने tv9 को अलविदा कहा है।

संत प्रसाद के इस्तीफ़े के फ़ौरन बाद चैनल प्रबंधन ने उनकी टीम के लोगों को टारगेट करना शुरू किया था..जिसमें सबसे पहले विवेक बाजपेयी का ट्रांसफ़र TV9 भारतवर्ष से डिजिटल में कर दिया गया था,ट् रांसफ़र की कोई वाजिब वजह उन्हें नहीं बताई गई।

विवेक Tv भारतवर्ष की assignment डेस्क की रीढ़ थे। पिछले 3 साल में चाहे देश की खबर हो या विदेश की..विवेक की सक्रियता की वजह से सबसे पहले ब्रेक हुई। चैनल के मैनेजमेंट ने कई बार सार्वजनिक तौर पर विवेक बाजपेयी के काम की तारीफ़ की थी

लेकिन संत प्रसाद के इस्तीफ़े के बाद विवेक बाजपेयी के निशाने पर ले लिया गया।

भारतवर्ष के TRP में नंबर 1 होने के बाद श्रीलंका क्राइसिस को कवर करने गए के लिए चैनल की तरफ़ से विवेक बाजपेयी को भेजा गया था, जहां से उन्होंने बहुत शानदार रिपोर्टिंग की।

विवेक के काम को देखते हुए उन्हें PM मोदी का डेनमार्क दौरे को कवर करने के लिए भेजा गया था।डेनमार्क से यूक्रेन वॉर कवरेज के लिए यूक्रेन-मोल्डोवा और ट्रांसनिस्ट्रिया भी गए और हर जगह से कोई एक्सक्लूसिव रिपोर्ट चैनल के लिए तैयार की।

Tv9 में संत प्रसाद के जाने के बाद से भगदड़ और भय का माहौल है। अच्छा काम करने वाले लोग एक-एक कर छोड़ रहे हैं। इससे पहले अभिषेक उपाध्याय ने भी चैनल से इस्तीफ़ा दे दिया था। अब विवेक का जाना TV9 के लिए बड़ा झटका है।

मूल रुप से यूपी के इटावा के रहने वाले विवेक बाजपेयी अपनी नई पारी की शुरुआत कहाँ से करेंगे इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, ये ज़रूर पता चला है कि एक्सीडेंट के बाद फ़िलहाल विवेक डॉक्टर की सलाह पर आराम कर रहे हैं।

Read:– vivek vajpayee, tv9 bharatwarsh, khabrimedia, MediaNews , breaking news, bignews,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *