भारत के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के वन ऑफ द बेस्ट बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ( Virendra Sehwag), दिल्ली शहर के हौज खास इलाके में रहते हैं। दिल्ली का ये इलाका पॉश एरिया में से एक माना जाता है।
pic: social media
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ( Virendra Sehwag) दिल्ली के पॉश एरिया में रहते हैं। क्रिकेटर के बंगला हौजखास में कृष्णा निवास के नाम से मशहूर है। विरेंद्र सहवाग कई सालों पहले ही अपने पूरे परिवार के साथ नजफगढ़ से यहीं शिफ्ट हो गए थे। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार मानें तो Virendra Sehwag के घर की कीमत लगभग 130 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
pic: social media
फेमस क्रिकेटर Virendra Sehwag का घर दिखने में किसी महल से कम नहीं लगता है। जैसे ही आप इनके बंगले में एंट्री करेंगे एक गेस्ट रूम मिलेगा। गेस्ट रूम में सहवाग की क्रिकेट खेलते हुए फोटोज भी लगी हुई हैं। इसके बाद ही ड्राइंग एरिया है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत है।
विरेंद्र सहवाग ( Virendra Sehwag) के घर में देवी देवताओं कि सुंदर सुंदर फोटोज लगी हुई हैं। जहां पर पूजा पाठ होती रहती है। कहा तो ये भी जाता है कि सहवाग अपनी मां के बहुत करीब है, इसलिए एक कमरे में बहुत बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है, जो हाथों से बनाई गई है।
pic: social media
Virendra Sehwag के घर में लकड़ी से बना एक सुंदर सा टेरेस है। बड़ी सी विशाल बालकनी और शाम के समय में सुंदर से दृश्य भी प्रदान करती है। सहवाग के घर में करीब 8 वाशरूम हैं, इन्हें भी बहुत शानदार तरह से डिजाइन किया गया है।
सहवाग के घर का डाइनिंग एरिया भी काफी ज्यादा बेहतरीन है। वहीं, रसोई घर में कई तरह की स्टाइलिश अलमारियां भी हैं। वहीं, सहवाग को अलग अलग तरह के व्यंजन तैयार करना पसंद है।
pic: social media
वहीं, सहवाग के घर में पार्क भी बहुत बड़ा है। साथ ही पेट जानवर भी आराम से इधर उधर घूम सकते हैं।
pic: social media