माखनलाल के विपिन तिवारी की नई पारी

दिल्ली NCR
Spread the love

माखनलाल यूनिवर्सिटी(Makhanlal university) भोपाल के छात्र रहे विपिन तिवारी संगम नगरी इलाहाबाद(प्रयागराज) पहुंच गए हैं। विपिन ने अपनी नई पारी की शुरुआत दैनिक जागरण के आई नेक्स्ट (i-Next) से शुरु की है। विपिन यहां सब एडिटर(Sub-Editor) बनाए गए हैं।

माखनलाल यूनिवर्सिटी भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स की डिग्री लेने के बाद विपिन पढ़ाई के दौरान ही दैनिक भास्कर भोपाल से जुड़ गए। विपिन ने 2018 मध्यप्रदेश चुनाव(MP Election) में भास्कर के लिए बतौर इलेक्शन सिटिजन रिपोर्टर(Election Citizen Reporter) काम किया। उसके बाद विपिन इंटर्नशिप के लिए सहारा समय(Sahara Samay) नोएडा आ गए। 2020 में विपिन दैनिक जागरण(Dainik Jagran) रीवा में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। करीब एक साल तक यहां नौकरी के बाद विपिन को दैनिक भास्कर के डिजिटल(DB Digital) से बुलावा आया। हालांकि विपिन की पारी यहां लंबी नहीं चली और उन्होंने दैनिक जागरण प्रयागराज का दामन थाम लिया।

खबरी मीडिया की तरफ से विपिन तिवारी को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ :Vipin TiwariKhabri media, Breaking NewsTv MediaLatest hindi NewsNews Update, Journalist, Journalism