Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने जीता चुनावी दंगल, जानें कितनी बड़ी जीत मिली
Vinesh Phogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही विनेश फोगाट ने जीत हासिल की है। हरियाणा की जुलाना सीट से कांग्रेस (Congress) ने इस बार विनेश फोगाट को मैदान में उतारा था। उन्होंने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार योगेश बैरागी को 6015 वोटों से करारी शिकस्त दी। जैसे ही वोट खुलने शुरू हुए, पूरे देश की निगाहें जुलाना सीट पर टिक गईं। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में यह सीट हरियाणा की हॉट सीटों में से एक है। विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले। वहीं बीजेपी के योगेश बैरागी को 59065 वोट हासिल हुए।
ये भी पढ़ेंः UP News: इन जिलों में खुलेंगे नए राजकीय नर्सिंग कॉलेज, Paramedical Course में बढ़ेंगी सीटें…
कांग्रेस ने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को टिकट देकर जुलाना सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प बना दिया था। अब विनेश ने इस सीट से जीत दर्ज की है। जब वोट खुलने शुरू हुए तो मुकाबला बहुत ही दिलचस्प बन गया। कभी विनेश फोगाट आगे तो कभी योगेश बैरागी आगे निकलें, लेकिन फिर विनेश से बढ़त बना ली और इस सफर को वह जीत की ओर लेकर गईं। विनेश के खिलाफ बीजेपी ने योगेश बैरागी और आम आदमी पार्टी की कविता दलाल उम्मीदवार बनाया था।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
विनेश फोगाट की शानदार जीत
जुलाना सीट (Julana Seat) पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। पिछले करीब 2 साल से आंदोलनों में मुखर रहीं हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश ने जुलाना सीट जीत ली है। जीत के बाद विनेश फोगाट ने लोगों का शुक्रिया अदा किया।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM Helpline का अच्छा Response, इतने प्रतिशत केस का निपटारा, CM बोले सफल रहा…
15 साल बाद जुलाना से मिली कांग्रेस को जीत
आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वे पदक नहीं जीत पाईं। वहां से डिस्क्वालिफाई होने के बाद उन्होंने भारत आकर सियासी मैदान में अपनी ताल ठोकी। कांग्रेस ने उन्हें मौका दिया और विनेश ने अपनी पार्टी को जीत दिलाई।
आपको बता दें कि जुलाना सीट पर पिछले 15 सालों से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा था। साल 2000 से 2009 तक कांग्रेस के शेर सिंह जुलाना से विधायक रहे थे। लेकिन इसके बाद से इस सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD ) और JJP का कब्जा रह। साल 2009 और 2014 में INLD के परमिंदर सिंह ने यहां जीत दर्ज की थी।
वहीं, 2019 में जुलाना सीट पर JJP के अमरजीत ढांडा ने जीत हासिल की थी.।