Vinesh Phogat

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के साथ दीपेंद्र हुड्डा, क्या चुनावी मैदान में उतरेंगी विनेश?

Haryana Congress चुनाव 2024
Spread the love

पेरिस ओलंपिक से लौटीं Vinesh Phogat का दिल्ली एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत किया गया।

Vinesh Phogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान के एक दिन बार पेरिस ओलंपिक से लौटीं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का दिल्ली एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत किया गया। राजनीतिक दलों के नेता भी विनेश फोगाट का भी स्वागत करने पहुंची। इनमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के बेटे और सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) भी शामिल थे। दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश का स्वागत किया और उनके साथ एक गाड़ी में सवार होकर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। राजनीतिक हलको में चर्चा है कि विनेश की गाड़ी पर सवार होकर दीपेद्र हुड्डा ने हरियाणा में चुनाव कैंपेन की शुरुआत कर दी है। क्या चुनावी मैदान में उतरेंगी विनेश?
ये भी पढ़ेः Assembly Elections 2024: हरियाणा-जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बाद चैंपियन बेटी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) वतन लौट आई हैं। विनेश कुश्ती के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन मेडल नहीं ला सकी। उधर, नई दिल्ली में शनिवार को विनेश फोगाट का चैंपियनों की तरह स्वागत किया गया। इस दौरान विनेश की मां, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) नजर आए। लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Depender Hooda) की मौजूदगी और विनेश फोगाट के साथ जीप में उन्हें जगह मिलने पर सियासी गलियारों में चर्चाएं होने लगी। अब दीपेंद्र के विनेश के स्वागत में जाने पर कई तरह के सियासी मायनें निकाले जा रहे हैं।

बता दें कि, पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में विनेश फोगाट विवाद के बाद से हरियाणा में सियासी फिजाओं में पारा चढ़ गया था। यहां तक कि दीपेंद्र हुड्डा के पिता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda) ने तो यहां तक कह दिया था कि उनके पास नंबर्स नहीं है, वर्ना वह विनेश को राज्यसभा भेज देते। इस मुद्दे पर जमकर सियासी बयानबाजी हुई। बीजेपी, आम आदमी पार्टी से लेकर विनेश फोगाट के ताऊ ने बयान दिए।

Pic Social Media

क्या विनेश को टिकट देगी कांग्रेस?

कांग्रेस विनेश के मुद्दे को ढाल बनाकर इस चुनाव में फायदा लेना चाहती है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस चरखी दादरी से विनेश फोगाट को विधानसभा चुनाव में उतार सकती है। हालांकि विनेश कांग्रेस के इस ऑफर को स्वीकार करेगी या नहीं ये आने वाला समय ही बताएगा। क्योंकि उनकी बहन बबीता फोगाट भी बीजेपी की टिकट से यहीं से चुनाव लड़ी थी। ऐसे में अगर विनेश चुनाव लड़ती हैं तो दोनों बहनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

गौरतलब है कि अब हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है और ऐसे में कांग्रेस पहलवानों के पिछले और अब के मुद्दों को भुनाना चाहती है। इसी कड़ी में दीपेंद्र विनेश का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। हरियाणा में पहलवानी बड़ा मुद्दा है। बीते समय में कुश्ती खिलाड़ियों और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े विवाद को लेकर हरियाणा में लगातार चर्चा होती रही थी। बीजेपी इस मामले में असहज है और ऐसे में कांग्रेस अब इसे भुनाना चाहती है।

अहम बात है कि विनेश के जरिये कांग्रेस महिलाओं, बेटियों और जाट समाज को भी साधना चाहती है। खाप पंचायतें भी विनेश के समर्थन में हैं और कांग्रेस एक पॉजिटिव संदेश सभी हलकों में देकर वोटरों को रिझाने के प्रयास में है।

विनेश के स्वागत में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि विश्वविजेता पहलवानों को अपने दाव से परास्त कर लौटी देश की बेटी और हरियाणा की शेरनी, विनेश फोगाट का भारत में स्वागत एवं अभिनंदन। आम तौर पर रक्षाबंधन पर भाई बहन को तोहफा देता है, मगर आपने तो हम सभी हिंदुस्तानियों की छाती गर्व से चौड़ी कर दी। आप अपने जीवन का हर दंगल यूं ही जीतते रहो, यही हम सब की शुभकामना है। चैंपियन बहन विनेश फोगाट का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत… #वेलकम_विनेश।

उधर, हरियाणा के खेल मंत्री संजय सिंह ने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को राजनीति में आने का निमंत्रण भी दिया था और कहा था कि अगर विनेश फोगाट चाहें तो भाजपा उन्हें टिकट पर विचार करेगी। लेकिन बीजेपी खुलकर विनेश के बारे में कुछ नहीं बोल रही है। शनिवार को चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस विनेश के मामले में राजनीति कर रही है, जबकि बीजेपी बेटियों के साथ है।