tiger in lakhimpur kheri

UP के लखीमपुर खीरी में टाइगर की मस्ती का वीडियो

TOP स्टोरी दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर खीरी

यूपी का लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) इन दिनों सैलानियों की पहली पसंद बन चुका है। कभी शेर, कभी हाथी कभी बाघ..जंगल सफारी के दौरान इस तरह का नजारा वाकई दुधवा नेशनल पार्क घूमने आए लोगों को रोमांचित करता आया है। भीषण गर्मी के बीच आई बारिश ने ना सिर्फ लखीमपुर के खीरी के लोगों को राहत दी बल्कि दुधवा नेशनल पार्क में मौजूद जानवर भी रोमांचित हो उठे। बारिश में टाइगर की मस्ती का ये वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है।

ये वीडियो दुधवा नेशनल पार्क का है जहां बीच जंगल में टाइगर भीषण गर्मी के बीच आई बारिश को सेलिब्रेट करता नजर आया। इस खूबसूरत नजारे को देखते ही वन विभाग ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।  

आपको बता दें दुधवा टाइगर रिजर्व में लगातार सैलानियों को बाघ के दीदार होते रहते हैं। हालांकि कुछ समय के लिए नेशनल पार्क सैलानियों के लिए फिलहाल बंद है। लेकिन समय-समय पर पार्क प्रशासन के कर्मियों द्वारा बाघ देखे जाने से संबंधित वीडियो-फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।