Nepal Plane Crash

Nepal Plane Crash का वीडियो..चंद सेकेंड में जल उठा पूरा विमान

Trending इंटरनेशनल
Spread the love

Nepal Plane Crash का देखिए दर्दनाक वीडियो

Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडू (Kathmandu) में दर्दनाक हादसा हो गया है। आपको बता दें कि काठमांडू (Kathmandu) में यात्रियों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हो गया है। सौर्य एयरलाइंस (Saurya Airlines) का एक विमान काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) पर उड़ान भरने के दौरान क्रैश हो गया। इसी विमान हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे प्लेन क्रैश हुआ?
ये भी पढे़ंः वित्त मंत्री का Startup को बड़ा तोहफा..खत्म किया Angel Tax..जानिए क्या होता है एंजेल टैक्स?


वीडियो एक CCTV फुटेज है, जो त्रिभुवन एयरपोर्ट (Tribhuvan Airport) अधिकारियों ने शेयर किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टेकऑफ होने के बाद विमान अचानक नीचे की ओर मुड़कर गिर जाता है। नीचे गिरते ही तेज धमाका होता है, आग लगती है और भयंकर धुंआ निकलने लगता है। हादसे में विमान में सवार 19 लोगों में 18 लोग जिंदा जलने से मारे गए। इकलौते पायलट बचे हैं, जो बुरी तरह घायल हो गए हैं। सिनामंगल के KMC अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है। नेपाल सरकार ने हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

उड़ान भरते ही समय हुआ हादसा

यह हादसा काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ। इस हादसे में बचे कैप्टन का नाम एम. शाक्य है। प्लेन ने सुबह लगभग 11 बजे काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरते की कुछ ही मिनटों के अंदर विमान हादसे का शिकार हो गया। प्लेन शौर्य एयरलाइंस का 9N-AME विमान था। हादसा लोगों ने भी अपनी आंखों से देखा, जिसकी वजह से हादसास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। प्लेन के गिरते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और NDRF भी मौके पर पहुंची। पुलिस और फायर फाइटर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तो कॉकपिट के मलबे में घायल कैप्टन मिले। यह हादसा कैसे हुआ अभी इसकी जानकारी नहीं हुई है, लेकिन टेक्निकल खामी हादसे की वजह मानी जा रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ये भी पढ़ेंः BUDGET 2024: क्या सस्ता..क्या महंगा..देखिए पूरी लिस्ट

2010 से अब तक हो चुके 12 विमान हादसे

आपको बता दें कि नेपाल (Nepal) में साल 2010 से अब तक लगभग 12 विमान हादसे हो चुके हैं, जिनमें देश में अपने कई नागरिकों खोया है। बात करें पिछले विमान हादसे की तो पिछला विमान हादसा 14 जनवरी 2023 को हुआ था। यति एयरलाइंस का प्लेन पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते समय सेती नदी में गिरकर क्रैश हुआ था। उस हादसे में 71 लोगों की जान गई थी और एक का शव नहीं मिला था। 29 मई 2022 को नेपाल के ही मस्टैंग जिले में हुए प्लेन क्रैश में 22 लोग मरे थे। 2018 में काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट के पास ही US-बांग्ला एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें 51 लोग मारे गए थे।