Noida News: नोएडा की एक पॉश सोसायटी से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में अक्सर ही मारपीट का मामला सामने आता रहता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 सोसाइटी (Antriksh Golf View-2 Society) से। जहां पर एक रेजिडेंट्स (Residents) ने मेंटेनेंस डिपार्टमेंट (Maintenance Department) के कर्मचारियों के साथ खूब मारपीट की है। आरोपियों ने पीड़ित को नौकरी से निकालने की की धमकी भी दे डाली और फिर मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो वहां लगे एक सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया। पीड़ित ने मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूरा मामला कोतवाली थाना 113 का है।
ये भी पढ़ेंः अच्छी ख़बर..ग्रेटर नोएडा-वेस्ट में गंगाजल मिलने की तारीख़ आ गई
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी गई शिकायत में केतन सेंगर ने बताया है कि वह परिवार के साथ सेक्टर-49 में रहते हैं। इसके साथ ही सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 सोसाइटी में टेक्निकल सुपरवाइजर (Technical Supervisor) के पद पर काम करते हैं। उन्होंने आगे बताया है कि वह सोसाइटी में कुछ इलेक्ट्रिक सामान को लगाए थे। जिसका पैसा उन्होंने खुद ही दिया था। जिसके बकाया पैसे को मांगने के लिए उन्होंने सोसाइटी के रहने वाले शिव मोहन भारद्वाज के पास फोन किया। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस दौरान आरोपी ने उनके साथ अभद्रता भी की।
इसके बाद आरोपी शिव मोहन भारद्वाज सोमवार की शाम को 7 बजे मेंटेनेंस ऑफिस में अपने साथी रामजी गुप्ता और नितिन वर्मा के साथ आए। इस दौरान तीनों लोग उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट किए। इस दौरान आरोपियों ने उनके साथ हॉकी से खूब मारपीट किए। जिसमें उनको चोट आई है, पीड़ित ने जानकारी दी कि मारपीट के दौरान हंगामा होने के बाद आरोपी उनको जान से मारने की धमकी देकर वहां से गायब हो गए। पीड़ित ने कहा कि आरोपी शिव मोहन भारद्वाज आपराधिक किस्म का आदमी है। जो पहले भी उनके साथ अभद्रता कर चुका है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह का आयोजन
पुलिस ने ये कहा
इस मामले को लेकर नोएडा पुलिस ने कहा कि पीड़ित की तरफ से दी गई शिकायत दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश हो रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।