Vastu Tips: वास्तु के इन उपायों से मिलेगी इंटरव्यू में जरूर सफलता
Vastu Tips: आज के इस दौर में अच्छी नौकरी पाना बहुत कठिन हो गया है। नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू भी देना पड़ता है। लेकिन कभी-कभी, भले ही आपके पास अच्छे अनुभव और योग्यताएं हों, लेकिन इसके बाद भी अपको सफलता नहीं मिलती है। इसके पीछे कई बार निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) या वास्तु दोष (Vastu Defects) भी जिम्मेदार हो सकते हैं। अगर आप भी किसी इंटरव्यू (Interview) के लिए तैयारी कर रहे हैं और चाहते हैं कि सफलता आपके कदम चूमे, तो वास्तुशास्त्र के कुछ सरल उपायों को अपनाकर आप अपनी किस्मत को अनुकूल बना सकते हैं। आइए आज के इस खबर में विस्तार से जानते हैं कि कौन से हैं वो वास्तु उपाय…
ये भी पढ़ेंः Bedroom Vastu Tips: बेडरूम में क्या रखें और क्या ना रखें?

करें गणेश जी की पूजा
सनातन धर्म (Sanatan Dharma) में मान्यता है कि किसी भी जरूरी काम से पहले गणेश जी को पूजा जरूर करनी चाहिए। इससे साधक के कार्य में किसी तरह की बाधा नहीं आती और काम में सफलता मिलती है। ऐसे में इंटरव्यू पर जाने से पहले आपको भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान उन्हें सुपारी और प्रसाद के रूप में मोदक का भोग लगाना न भूले। वास्तु शास्त्र की दृष्टि से इसे एक कारगर उपाय माना गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पहले रखें ये कदम
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक जब आप इंटरव्यू देने जाएं, तो घर से निकलते समय अपना दायां पैर पहले आगे बढ़ाएं। ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है। और इससे इंटरव्यू में सफलता मिलने के चांस भी बढ़ जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः New Year 2025 Vastu Tips: नए साल के पहले दिन तुलसी का पौधा लगाने से क्या होगा..जरूर पढ़िए
कार्य में मिलेगी सफलता
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी इंटरव्यू पर जाने से पहले व्यक्ति को अपनी पॉकेट में पीले रंग का रूमाल या फिर पीले रंग का कोई छोटा-सा कपड़ा रख लेनी चाहिए। ऐसा करने से आपको इंटरव्यू में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
इस दिशा में रखें बैग
इंटरव्यू से पहले अपने बैग और जरूरी कागजों को घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। इस दिशा को स्थिरता और सफलता की दिशा माना जाता है। इंटरव्यू में जाने से पहले बैग को इस दिशा में रखने से मानसिक शांति बनी रहती है और सफलता की संभावना बढ़ती है।
पर्स में रखें ये चीजें
किसी भी इंटरव्यू या फिर जरूर काम पर जाने से पहले आप अपने पर्स में कुछ चावल के दाने या फिर गोमती चक्र भी रख सकते हैं। ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी खुश होती हैं और साधक के लिए सफलता प्राप्ति के अवसर बढ़ जाते हैं। इसी के साथ पर्स में एक या दो हल्दी की गांठ भी रखना भी शुभ माना जाता हैं।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।

