Vastu Tips: अगर बार-बार खराब हो रहा है आपकी TV तो यह खबर जरूर पढ़ लें
Vastu Tips: आजकर शायद ही ऐसा कोई घर हो जहां टीवी न हो। एक दिन के लिए भी अगर टीवी न चले तो लोग बेहाल हो जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि टीवी (TV) बिना उपयोग के भी खराब हो जाता है। या फिर बहुत ही जल्दी जल्दी टीवी खराब होता है कि घर वाले उसे बनवाते बनवाते परेशान हो जाते हैं। अगर आपके भी घर में ऐसा ही हो रहा है तो जरा सावधान हो जाइए, यह संकेत वास्तु दोष (Vastu Defects) से जुड़ा भी हो सकता है। ऐसे में अगर आप टीवी (TV) रखने की दिशा को वास्तु शास्त्र के अनुसार चेंज कर दें तो टीवी न सिर्फ न सिर्फ खराब नहीं होगा बल्कि घर में खुशहाली भी आएगी।
ये भी पढ़ेंः इस दिन से शुरू हो रहा शारदीय Navratri, जानिए पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के जानकारों का मानना है कि टीवी रखने का सबसे उचित स्थान साउथ-ईस्ट दिशा होती है। अगर आप यहां पर टीवी रखते हैं, तो टीवी हमेशा नया बना रहता है और जल्दी खराब भी नहीं होता है साथ ही घर के सारे लोगों के बीच अच्छा बंधन भी रहेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए क्यों जरूरी है यह दिशा
वास्तु शास्त्र के जानकार के अनुसार साउथ-ईस्ट दिशा अग्नि कोण की होती है। अगर यहां पर अग्नि से संबंधित जो भी चीजें होती हैं, उन्हें रखा जाता है।1 इससे वे चीजें जल्दी खराब नहीं होती हैं और उस जगह की ऊर्जा और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इलेक्ट्रिकल चीजें ऊर्जा से संचालित होती हैं और ऊर्जा अग्नि तत्व का हिस्सा होती है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: रात के समय घर में ये काम करने से लक्ष्मी हो जाती है नाराज, जानें क्यों?
इसी वजह से जो भी इलेक्ट्रॉनिक सामान होता है, उसे साउथ-ईस्ट दिशा में रखना सबसे सही माना जाता है। इसमें टीवी भी शामिल है, इसलिए टीवी रखने का यह सबसे उचित स्थान है। यहां टीवी रखने से एक तो टीवी सालों साल तक चलता है और जल्दी खराब नहीं होगा, साथ ही घर के सारे लोग एक जगह बैठकर उस टीवी का सही से आनंद ले पाएंगे। साथ ही, घर में एक पॉजिटिव वातावरण भी बना रहेगा।
बेडरुम में टेलीविजन रखने की सही दिशा
वैसे तो बेडरुम में टीवी नहीं रखना चाहिए लेकिन अगर फिर भी आप अपने कमरे में टीवी रखना चाहते हैं तो इसके लिए दक्षिण-पूर्व कोने का उपयोग करें। ध्यान रखें कि बेडरुम के केंद्र में टीवी न रखें नहीं तो ये लड़ाई-झगड़ों का कारण बन सकता है।