Vastu Tips

Vastu Tips: सड़क पर मिला पैसा उठाना चाहिए या नहीं?

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: सड़क पर गिरा हुआ पैसा उठाने के फायदे और नुकसान जान लीजिए

Vastu Tips: बहुत बार हम सड़कों पर चलते हुए अचानक गिरा हुआ पैसा या सोना-चांदी (Gold-Silver) मिल जाता है। बहुत से लोग बिना कुछ सोचे समझे उसे तुरंत उठा लेते हैं। वहीं बहुत से लोग इसे लेकर जरूरतमंद लोगों को दान कर देते हैं, तो कई लोग इसे अपनी किस्मत समझकर रख लेते हैं। वहीं कुछ लोग इसे लेकर असमंजस में रहते हैं कि आखिर इस पैसे या सोने का क्या करना चाहिए। आपको बता दें कि सड़क पर अचानक ऐसी कीमती चीजें गिरी हुई मिलना कई बातों का संकेत होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सड़क पर पड़े पैसे या सोना लेना सही होता है या नहीं? आइए आज के इस खबर में विस्तार से जानते हैं हमारे शास्त्र (Shastra) इस संबंध में क्या कहते हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: बैंक बैलेंस बढ़ाना हो तो घर की दक्षिण दिशा में रख दे ये 3 चीज़ें!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जान लीजिए सड़क पर सोने मिलना सही है या नहीं

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) और वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में सोना खोना और मिलना दोनों ही अशुभ होता है, इसलिए अगर आपको कहीं पर भी सोना मिल जाए तो उसको उठाने के बारे में बिलकुल न सोचे। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सोने का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है। ऐसे में सोना खोना या पाना दोनों ही शुभ नहीं होता है। इस दौरान आपको बृहस्पति के अशुभ प्रभाव का सामना भी करना पड़ सकता है। अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति खराब है तो आपके ऊपर मुसीबत मंडराने लगती है। इसका मतलब यह है कि सड़क पर गिरे हुए सोने को कभी भी नहीं उठाना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: सुख-शांति चाहिए तो वास्तु के ये 10 टिप्स जरूर Follow कीजिए!

जानिए सड़क पर पैसे मिलना शुभ है या अशुभ

अगर किसी व्यक्ति को सड़क पर सिक्का पड़ा मिलता है तो यह इस बात का संकेत माना जाता है कि जल्द ही वहां कोई नया काम शुरू होने वाला है। यह नया काम उस व्यक्ति को सफलता और आर्थिक संकटों से छुटकारा दिला सकता है। इसका यह भी अर्थ होता है कि मां लक्ष्मी आपसे खुश हैं और आपको अचानक कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है।
इसके साथ ही अगर आप किसी रियल एस्टेट में निवेश कर रहे हैं, तो उसमें भी आपको लाभ हो सकता है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति किसी जरूरी काम से घर से बाहर जा रहा है और उसे सड़क पर पैसे पड़े मिल जाते हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी। यानी सड़क पर अचानक पैसे मिलना शुभ संकेत माना जाता है।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।