Vastu Tips

Vastu Tips: वास्तु के हिसाब से कार या बाइक करें पार्क, एक्सीडेंट से बचेंगे

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार पार्क करें वाहन, सुरक्षा और सुख-समृद्धि पाएं

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है, चाहे वह नए घर का निर्माण हो, ऑफिस (Office) का सेटअप हो या फिर वाहन पार्किंग (Vehicle Parking) हो। सही दिशा और नियमों के अनुसार वाहन पार्क करने से न केवल एक्सीडेंट की संभावना कम होती है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) भी बनी रहती है। यदि कार या बाइक गलत दिशा में पार्क की जाए, तो यह आर्थिक नुकसान (Financial Loss), मानसिक तनाव और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को जन्म दे सकती है। क्या आपको पता है कि पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने और उसकी चाभी घर में रखने को लेकर वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में दिशाएं तय की गई हैं। अगर आप वास्तु नियमों के अनुसार वाहन को पार्क करें और उसकी चाभी को सही दिशा में रखें, तो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन (Positive Changes) देखने को मिल सकते है। साथ ही संभावित दुर्घटनाओं से भी आप बच सकते हैं। आइए आज के इस खबर में विस्तार से जानते हैं पार्किंग को लेकर वास्तु नियम……

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर के बाहर लगे हैं ये 2 पौधे तो तुरंत उखाड़ फेंके

Pic Social Media

बाइक-कार से जुड़े वास्तु नियम

कार पार्किंग (Car Parking) के लिए गैरेज या पार्किंग स्थल में गाड़ियां इस तरह पार्क करनी चाहिए कि, पहले दक्षिण-पश्चिम फिर उत्तर-पश्चिम और उसके बाद उत्तर-पूर्व दिशा भरें। इसी क्रम में गाड़ियों को पार्क करने की व्यवस्था होनी चाहिए, जिसे वास्तु शास्त्र में शुभ और सही माना गया है।

पार्किंग स्थल का मेन गेट पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना सही बताया गया है। इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम एवं उत्तर-पश्चिम दिशा ही पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के लिए सबसे उत्तम चयन होता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जिस जगह आप कार पार्किंग करते हो, उस पार्किंग एरिया की छत का झुकाव उत्तर दिशा की ओर होना सही माना गया है। वहीं पार्किंग में खड़ी कार का मुख दक्षिण दिशा की ओर न होकर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना वास्तु अनुसार सही माना गया है।

पार्किंग स्थल (Parking Lot) पर कार को इस तरह पार्क करना चाहिए जैसे कि, निकालते समाय वाहन सीधा होकर निकल सके। अगर वाहन इस तरह खड़ा है कि, आपको निकालते समय रिवर्स गेयर लगाने पड़ेंगे तो यह वास्तु के मुताबिक ठीक व्यवस्था नहीं है।

जिन जातकों के लिए शनि योगकारक या बलवान होता है, उन्हें अपने घर के नीचे बेसमेंट में पार्किंग स्थल बनवाना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: किचन में भूलकर भी ना करें ये गलती..मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज़!

बाइक पार्किंग

बाइक को भी उत्तर या पूर्व दिशा में रखना बेहतर होता है, जबकि दक्षिण या पश्चिम दिशा में वाहन पार्क करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे दुर्घटना और आर्थिक नुकसान होने की संभावना रहती है।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।