Vastu Tips: मां लक्ष्मी को करना है प्रसन्न तो आज ही तिजोरी में रखें तुलसी की जड़
Vastu Tips: हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पूजनीय माना गया है। लगभग सभी सनातनी घरों में तुलसी का पौधा जरूर होता है और तुलसी के पौधे (Tulsi Plants) की पूजा सभी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं तुलसी के पौधे की जड़ भी बड़े काम की मानी जाती है। यह आपकी आर्थिक तंगी (Financial Crisis) को भी दूर कर सकती है और आपके घर में खुशहाली ला सकती है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में तुलसी की जड़ से जुड़े कई नियम और उपाय बताए गए हैं। आइए आज के इस खबर में विस्तार से जानते हैं इनके बारे में…

धन को अपनी ओर आकर्षित करती है तुलसी की जड़
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक अगर आप तुलसी की जड़ को अपने घर या दुकान की तिजोरी में रखते हैं तो यह धन को लगातार बढ़ाने में सहायक साबित हो सकता है क्योंकि, यह धन को आकर्षित करती है। हिंदू धर्म (Hinduism) में मान्यता यह भी है कि तुलसी के पौधे में दैवीय ऊर्जा (Divine Energy) होती है और इसलिए यह जहां होती है वहां सकारात्मकता रहती है जिससे घर की स्थिति पर भी शुभ प्रभाव पड़ता है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: शादी वाले घर में इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो बढ़ सकती हैं परेशानियां!
धन की नहीं होगी कमी
वास्तु शास्त्र के जानकारों का मानना है कि तुलसी के पौधे को शुद्धिकरण के लिए भी माना जाता है। कभी जब कोई व्यक्ति किसी ऐसी जगह जाता है जो अपवित्र जगह हो या किसी शोक में तो वहां से आने के बाद उसे तुलसी का पानी पीने और छिड़काव के लिए दिया जाता है, जिससे वो पवित्र हों। ऐसे ही जब आप तुलसी की जड़ को तिजारी में रखते हैं तो यह आपके धन को शुद्ध करने का भी काम करती है।
वित्तीय हानि का भी नहीं होगा खतरा
तुलसी का पौधा निगेटिविटी (Negativity) को भी दूर करता है और सकारात्मकता (Positivity) लाता है। ऐसे में माना जाता है कि जब आप तुलसी की जड़ को तिजोरी में रखते हैं तो यह धन को चोरी होने या वित्तीय नुकसान होने से बचाती है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक, तुलसी की जड़ को तिजोरी में रखने पर आर्थिक स्थिति में कम उतार-चढ़ाव आने की संभावना होती है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: वर्क फ्रॉम होम करते हैं या घर में है ऑफिस? ये वास्तु टिप्स दिलाएंगी आपको सफलता!
टेंशन से भी मिलेगा छुटकारा
मन की शांति और टेंशन से राहत पाने के लिए भी तुलसी का उपाय (Tulsi Upay) असरदार साबित होता है। ऐसे में तुलसी की जड़ की माला बना लें या बाजार से तुलसी की जड़ वाली माला खरीदकर घर ला लें। तुलसी की जड़ वाली माला को गंगाजल से अभिषिक्त करके हमेशा अपने गले में पहने रहें। हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक ऐसाा करने के तनाव से मुक्ति मिल सकती है।
अगर आप मांस-मदीरा का सेवन करते हैं तो तुलसी की माला बिलकुल भी न पहलें। ऐसा इसलिए क्योंकि धार्मिक मान्यता है कि जो लोग नॉनवेज का सेवन करते हैं, उन्हें तुलसी की माला नहीं पहननी चाहिए।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।

