Vastu Tips: घर में ऐसे रखें गंगाजल..बनी रहेगी सुख-शांति

Vastu-homes
Spread the love

Gangajal Vastu Tips: हिंदू धर्म में गंगा नदी का विशेष महत्व बताया गया है। हिंदू धर्म को मानने वाले लोग गंगा को मां गंगा कहकर बुलाते हैं। हिंदू धर्म में तो गंगा (Ganga) को कलयुग का तीर्थ स्थान बताया गया है। माना यह भी जाता है कि गंगा में डुबकी लगाने मात्र से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। यही वजह है कि हर हिंदू के घर में बड़े आसानी से गंगाजल (Gangajal) मिल जाता है। गंगाजल को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है। लेकिन गंगाजल की पवित्रता को बनाए रखने के लिए कुछ नियमों का ध्यान रखा जाना जरूरी है। आइए इस खबर में जानते हैं कि वो कौन से नियम हैं….

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips : घर की इस दिशा में रखें सोना-चांदी..मां लक्ष्मी होंगी खुश

Pic Social media

घर में कहां रखें गंगाजल

सबसे बड़ा सवाल है कि घर में गंगाजल कहां रखें, तो हम आपको बता दें कि घर में गंगाजल को रखने के लिए सबसे अच्छा स्थान ईशान कोण माना जाता है। वहीं आप घर के पूजा स्थान या मंदिर में भी गंगाजल रख सकते हैं। क्योंकि इन स्थानों पर देवी-देवताओं का वास होता है।

प्लास्टिक के बर्तन में न रखें गंगाजल

वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के मुताबिक, घर में गंगाजल को रखने के लिए हमेशा शुद्ध पत्र का ही उपयोग करना चाहिए। कोशिश करें कि गंगाजल को किसी प्लास्टिक के बर्तन में बिलकुल भी न रखें। इसके लिए तांबे, पीतल, चांदी या फिर मिट्टी के पात्र का प्रयोग करना बेहतर माना जाता है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में घड़ी लगाने की सही दिशा देख लीजिए..जिंदगी खुशहाल होगी

बनी रहेगी सुख-शांति

घर में समय-समय पर गंगाजल (Gangajal) के छिड़काव करने से कई लाभ मिलते हैं। ऐसा करने से घर में शुभ शांति बनी रहती है और क्लेश खत्म हो जाता है। साथ ही इससे घर में मौजूद नकारात्मकता का भी नाश होता है और सकारात्मक माहौल बन रहता है।

न करें ये गलती

गंगाजल (Gangajal) की पवित्रता को बनाए रखने के लिए कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। गंगाजल को हमेशा साफ-सुथरे स्थान पर ही रखना चाहिए। गंगाजल को कभी भी अंधेरे स्थान पर न रखें। इसकी बजाय ऐसे स्थान का चुनाव करें जहां प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि हाथ में गंगाजल लेकर कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए।