Vastu Tips: भूलकर भी ये चीज़ें गिफ्ट ना करें..हो जाएगी मुश्किल

Vastu-homes
Spread the love

Astro Tips for Gift: जब भी हमें किसी को गिफ्ट देना होता है तो हम बहुत सोच विचार करने लगते हैं जिससे एक गिफ्ट (Gift) का चयन कर सकें। ऐसे में यदि आप अपने किसी खास को वास्तु या फिर ज्योतिष के मुताबिक, गिफ्ट देते हैं, तो इससे न केवल सामने वाला व्यक्ति खुश होते है, बल्कि उसे शुभ परिणाम भी मिल सकते हैं। वहीं, वास्तु और ज्योतिष में कुछ चीजों को उपहार के रूप में देना शुभ नहीं माना गया है, आइए जानते हैं कि वो कौन सी वस्तु हैं…..

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः घर में अक्सर रहता है तनाव..ये वास्तु टिप्स अपनाकर देखें

Pic Social Media

गिफ्ट में न दें ये चीजें

सामान्य रूप से लोग उपहार के रूप में एक-दूसरे को तरह-तरह की घड़ी (Watch) गिफ्ट करते हैं। लेकिन वास्तु की दृष्टि से ऐसा करना बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है। वहीं, वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कभी भी किसी को परफ्यूम भी गिफ्ट नहीं करना चाहिए।

गिफ्ट में ये देने से आती है रिश्तों में खटास

अक्सर लोग एक-दूसरे को उपहार के रूप में रुमाल भी देते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में ऐसा करना बिलकुल भी शुभ नहीं माना गया। ऐसा करने से आपके रिश्ते में खटास आ सकती है। इसके साथ ही गिफ्ट के रूप में जूते, चप्पल आदि देना भी शुभ नहीं माना जाता है।

भूलकर भी न दें ये गिफ्ट

महाभारत भले ही एक पौराणिक ग्रंथ है लेकिन ऐसा माना जाता है कि इसे घर में रखने से नकारात्मकता का माहौल बनता है। जिससे लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनने लगती है। ऐसे में महाभारत काव्य को किसी व्यक्ति को गिफ्ट के रूप में देने से भी बचना चाहिए। ऐसा करने से आपके उस व्यक्ति से संबंध बिगड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: पर्स में रखें ये चीज़..हो जाएगी ग़रीबी दूर!

न गिफ्ट करें ये कपड़े

कई लोग एक-दूसरे को गिफ्ट में कपड़े आदि भी देते हैं। लेकिन जब भी आप किसी को कपड़े गिफ्ट करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी काले रंग के कपड़े उपहार के रूप में नहीं देने चाहिए। क्योंकि काले रंग को अशुभता का प्रतीक माना जाता है।