Varanasi में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि वाराणसी (Varanasi) में मान मंदिर घाट (Man Mandir Ghat) के पास एक बड़ी पलट गई। यह घटना एक बड़ी और छोटी नाव के बीच टक्कर के कारण हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाव में कुल 60 लोग सवार थे, जो ओडिशा के रहने वाले हैं। हालांकि अच्छी खबर यह है कि NDRF और पुलिस की टीम ने सभी 60 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। सभी यात्री लाइफ जैकेट (Life Jacket) पहने हुए थे, जिससे उनकी जान बच गई।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर लगी आग..कई पंडाल जलकर राख

हाल के महाकुंभ में भी मची थी भगदड़
आपको बता दें कि इससे पहले प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) में मौनी अमावस्या के दिन पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। भारी भीड़ की वजह से देर रात मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई। इस हादसे में 30 लोगों की जान चली गई और 60 अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में से 25 की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी की पहचान की जा रही है। यूपी की योगी सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए 25 लाख रुपए की राहत राशि का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: Mother Dairy: मदर डेयरी के दूध-पनीर को लेकर हैरान करने वाली खबर
जानिए कैसे हुई भगदड़
महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) के मेला क्षेत्र के DIG वैभव कृष्ण के मुताबिक मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त के पहले रात को 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ के दबाव के कारण अवरोधक टूट गए और लोग दूसरी दिशा में भागते हुए उन श्रद्धालुओं पर गिर पड़े, जो स्नान के लिए पहले से तैयार थे। इसी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ।

