Vande Bharat

Vande Bharat: अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

बिहार
Spread the love

बिहार के दानापुर मंडल के इस स्टेशन से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है।

Vande Bharat: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे (Railway) ने कई ट्रेनों के ठहराव में बदलाव किया है। जिसमें पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna-Howrah Vande Bharat Express) अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी। बिहार के दानापुर मंडल के बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) की यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्स्प्रेस बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Nitish ने ग्रामीण विकास विभाग के तहत 1650 करोड़ 33 लाख रुपये की राशि लाभुकों के खाते में भेजी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन का ठहराव 13 अक्टूबर से बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) में और हटिया एक्सप्रेस का दनियावां में होगा। श्रमजीवी एक्सप्रेस का पावापुरी रोड स्टेशन पर ठहराव भी 14 अक्टूबर से होगा।

बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

  • गाड़ी सं. 22348/47 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का बख्तियारपुर स्टेशन पर होगा ठहराव – दिनांक 13.10.2024 से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 8:37 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी। 8:39 बजे खुल जाएगी। इसी तरह दिनांक 13.10.2024 से गाड़ी सं. 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस रात में 9:32 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 9:34 बजे रात में आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दनियावां हॉल्ट पर रुकेगी इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस

इस कारण गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का मोकामा और लखीसराय स्टेशनों पर ठहराव समय में संशोधन कर दिया गया है। दिनांक 13.10.24 से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार मोकामा में 9:2 मिनट पर पहुंचेगी और 9:4 मिनट पर खुल जाएगी. लखीसराय में 9:24/09:26 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

  • गाड़ी सं. 18623/24 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का दनियावां हाल्ट पर होगा ठहराव – दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस 7:54 PM बजे दनियावां हाल्ट पहुंचेगी और 7:56 PM बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह दिनांक 15.10.2024 से गाड़ी सं. 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस 7.38 बजे दनियावां हाल्ट पहुंचेगी। 7.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ेः BIPARD ने स्वदेशी AI और EQ-संचालित लैब्स के साथ प्रशासनिक प्रशिक्षण में लाई क्रांति

पावापुरी रोड स्टेशन राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस

इस कारण गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का दनियावां बाजार हॉल्ट पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है। दिनांक 14.10.24 से गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर -हटिया एक्सप्रेस दनियावां बाजार हॉल्ट पर संशोधित समयानुसार 20.07/20.09 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

  • गाड़ी सं. 12391/92 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का पावापुरी रोड स्टेशन पर ठहराव – दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी सं. 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 8.20 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पहुंचेगी। 8.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी सं. 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 9.15 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पहुंचेगी और 9.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।