हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ‘द लल्लनटॉप’ (The Lallantop) में वेकेंसी निकली है। लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है। क्योंकि ‘द लल्लनटॉप’ को कैमरा पर्सन/वीडियो एडिटर की जरुरत है। सीधा सा मतलब है कि शूट भी करके लाए और फिर उसे एडिटर भी कर सके।
ये भी पढ़ें: सुदर्शन न्यूज़ चैनल में एंकर से लेकर प्रोड्यूसर्स तक की भर्ती..ऐसे करें Apply

इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक आवदकों के पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का चार से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक वर्क सैंपल्स के साथ अपना अपडेटेड रिज्युमे jobs@lallantop.com पर भेज सकते हैं।

