नेशनल न्यूज़ चैनल इंडिया डेली लाइव(India Daily Live) ने पत्रकारों के लिए वेकेंसी निकाली है। लेकिन ये वेकेंसी अंग्रेजी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में है। दरअसल, ‘सफायर मीडिया लिमिटेड’ (Sapphire Media Limited) को अपने न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) के डिजिटल डिपार्टमेंट में कंटेंट राइटर्स (अंग्रेजी) की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: TRP News: सारा काम छोड़िए..पहले इसे देखिए!

इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, पदों की संख्या पांच है और ये नियुक्तियां नोएडा के लिए होनी हैं। यहां नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का एक से तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे hr@theindiadaily.com पर भेज सकते हैं। रिज्युमे के साथ ही अपना नाम, वर्तमान सीटीसी, नोटिस पीरियड, पिछली/वर्तमान कंपनी और करेंट लोकेशन का उल्लेख करें। सब्जेक्ट लाइन में ‘Job Application | Digital–Content’ का उल्लेख जरूर करें।

