आकाशवाणी-दूरदर्शन में DG पद के लिए वेकेंसी..ऐसे करें Apply

TV जॉब्स
Spread the love

Media Jobs: वरिष्ठ पत्रकारों के लिए अच्छी ख़बर। प्रसार भारती ने दूरदर्शन के डायरेक्टर जनरल व आकाशवाणी के डायरेक्टर जनरल के पद पर नियुक्ति के लिए एक सर्कुलर जारी किया है।

ये भी पढ़ें: दैनिक भास्कर को क्राइम रिपोर्टर चाहिए

इस सर्कुलर के मुताबिक उपरोक्त रिक्त पद साल 2024 के लिए के लिए हैं और इस पद के लिए आवेदन पदोन्नति/प्रतिनियुक्ति (शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर किए जाएंगे। चयनित अधिकारियों का वेतनमान 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स के लेवल-16 (2,05,400 – 2,24,400 रुपये) के अनुसार होगा।

pic-social media

यह सर्कुलर प्रसार भारती सचिवालय के डिप्टी डायरेक्टर (Pers) बनारसी सिंह की ओर से सभी मंत्रालय व विभागों के सचिव व सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को जारी कर अनुरोध किया गया है कि इसे आपके नियंत्रणाधीन मंत्रालय/विभाग, राज्य/क्षेत्रों और स्वायत्त निकायों, सांविधिक संगठनों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विश्वविद्यालयों, मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थानों आदि के सभी पात्र अधिकारियों को प्रसारित किया जाए।  

सभी मंत्रालय व विभागों के सचिव व सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव से अनुरोध किया गया है कि इच्छुक एवं पात्र अधिकारी, जिन्हें चयन की स्थिति में कार्यमुक्त किया जा सकता है, की जानकारी दिए गए आवेदन पत्र  (Annexure-II) में भरकर (दो प्रतियों में) ”Deputy Director (PBRB Cetl), PB Secretariat, (8th Floor), Tower “C” PB House, Copernicus Marg. New Delhi” को संबोधित करते हुए रोजगार समाचार में इस रिक्ति परिपत्र के प्रकाशन की तारीख (20-05-2024) से 45 दिनों के भीतर उनके पूर्ण सीआर डोजियर (अप-टू-डेट)/पिछले 5 वर्षों की एसीआर/एपीएआर की फोटोकॉपी के साथ भेजना होगा, जो अवर सचिव या समकक्ष पद के अधिकारी द्वारा सत्यापित हो और सतर्कता मंजूरी के साथ यह प्रमाणित हो कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही या आपराधिक कार्यवाही लंबित या विचाराधीन नहीं है।  

इसके अतिरिक्त, सत्यनिष्ठा प्रमाण-पत्र तथा पिछले दस वर्षों के दौरान उम्मीदवार पर लगाए गए मेजर/माइनर पेनाल्टीज (यदि कोई हों) की सूची/उप सचिव या समकक्ष पद से नीचे के अधिकारी द्वारा विधिवत् हस्ताक्षरित कोई दण्ड न होने का प्रमाण-पत्र भी भेजा जाना चाहिए।

जिन उम्मीदवारों ने रोजगार समाचार में दिनांक 17 मार्च, 2023 को प्रकाशित विज्ञापनों के जवाब में रिक्ति वर्ष 2023 के लिए डीजी, आकाशवाणी और डीजी, दूरदर्शन की रिक्तियों के लिए आवेदन किया था, उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा।

प्रसार भारती सचिवालय की ओर से कहा गया है कि अंतिम तिथि के बाद प्राप्त या अन्यथा अपूर्ण पाए गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2024/05/Filling-up-the-post-of-Director-General-Doordarshan-and-Akashvani.pdf