उत्तराखंडी फीचर फिल्म माटी पहचान 23 सितंबर को रिलीज हो गई। फिल्म उत्तराखंड के 15 सिनेमाघरों में रिलीज की गई। जिसमें अल्मोड़ा, देहरादून, मसूरी, हल्द्वानी, काशीपुर, पिथौरागढ़, नैनीताल, रामनगर, रुड़की, रुद्रपुर शामिल है। रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर दर्शकों का भरपूर प्यार देखने को मिला। फिल्म के कई शो हाउसफुल रहे। फिल्म रिलीज के मौके पर माटी पहचान की पूरी टीम, मूवी जोन, रघुनाथसिटी मॉल पहुंची और दर्शकों के साथ फिल्म का लुत्फ उठाया।
आपको बता दें, माटी पहचान Fortune टॉकीज के बैनर तले बनी पहली फिल्म है। सबसे खास बात ये कि फिल्म के सभी कलाकार उत्तराखंड से हैं। फिल्म मुख्य रूप से उत्तराखंड के पलायन और महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। फिल्म के निर्माता फराज़ शेर ने उत्तराखंडी लोगों से फिल्म देखने के साथ ही फिल्म को सपोर्ट करने की अपील की है।
वहीं फिल्म के एक्टर करण गोस्वामी और एक्ट्रेस अंकिता परिहार फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
वहीं फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स की कार्यकारी निर्माता प्रज्ञा तिवारी ने अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा सिनेमाघरों में पहुंचे और फिल्म जरूर देखें।
आपको बता दें माटी पहचान फिल्म की टिकटें बुक माय शो और पेटीएम पर भी उपबल्ध है।
READ: Maati Pehchan, Faraz Shere, Ankita Parihar, Karan Goswami, Ajay berry, khabrimedia