वीरेंद्र पाल, काठगोदाम
कहते हैं सावधानी हटी..दुर्घटना घटी..लेकिन यहां तारीफ़ करनी होगी उस पुलिस जवान की जिन्होंने समय रहते महिला की जान बचा ली। वीडियो गौर से देखिए..ये उत्तराखंड के काठगोदाम स्टेशन का है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन, शिक्षा व्यवस्था बनेगी Swift, Smart और Simple
ये भी पढ़ें: Amrapali ड्रीम वैली: हादसे वाली जगह का वीडियो देखिए
14 सितम्बर 2023 को लखनऊ एक्सप्रेस काठगोदाम से लखनऊ के लिए 11 बजकर 15 मिनट पर चली। जिसमें से अपने परिजनों को ट्रेन तक छोड़ने आई एक महिला नीचे उतरने लगी। लेकिन इसी दौरान महिला का पैर फिसल गया। और वह ट्रेन से नीचे की ओर लटक गई। वह प्लेटफार्म पर रगड़ते हुए जा रही थी।
ये भी पढ़ें: पौने 2 लाख में मिल रही इलेक्ट्रिक कार..हो गए ना हैरान?
रेलवे प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल जीआरपी अनिल कुमार ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तुरन्त महिला का हाथ पड़ लिया और चलती ट्रेन से सुरक्षित बाहर खींच लिया। जिससे महिला की जान बच गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब तैर रहा है। लोग उत्तराखण्ड पुलिस के इस जांबाज सिपाही अनिल के साहस की खूब तारीफ कर रहे हैं।