Uttarakhand: धामी सरकार का बड़ा फैसला, गैरसैंण और हरिद्वार में बनेंगे नए फायर स्टेशन
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के विकास के लिए सभी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) सभी विभागों में जरूरी आवश्यकताओं को पूरा कर उन्हें मजूबत बना रहे हैं। इसी क्रम में सीएम धामी (CM Dhami) ने देहरादून में आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह (Fire Service Week) के कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने फायर सर्विस कर्मियों की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: उत्तराखंड में विदेशी घुसपैठियों पर होगा सख्त एक्शन, CM धामी ने अधिकारियों को दिए आदेश
फायर सर्विस गेम्स में पदक जीतने वालों को सम्मान
इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने तृतीय ऑल इंडिया फायर सर्विस गेम्स में पदक जीतने वाले 7 अग्निशमन कर्मियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही गृह मंत्रालय, भारत सरकार के डीजीएफएस डिस्क मेडल (DGFS Disc Medal) विजेता 2 कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। बता दें कि ये कर्मचारी न केवल उत्तराखण्ड के बल्कि पूरे देश के लिए गौरवशाली हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड फायर सर्विस (Uttarakhand Fire Service) में शामिल 20 नए फायर टेंडरों और अग्निशमन वाहनों को जन-जागरूकता के उद्देश्य से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन नए वाहनों के जरिए से उत्तराखंड में आपात सेवाओं की पहुंच और मजबूत होगी।
नए फायर स्टेशन और प्रशिक्षण केंद्र की घोषणा
मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में घोषणा की कि प्रदेश में भीमताल, द्वाराहाट, गौचर, पुरोला और सहस्त्रधारा में जल्द ही नए फायर स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में विश्व स्तरीय फायर सर्विस प्रशिक्षण केंद्र भी बनाया जाएगा। यह प्रशिक्षण केंद्र अग्निशमन कर्मियों को आधुनिक तकनीकों और प्रशिक्षण से लैस करने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, CM धामी ने कर दिया बड़ा ऐलान
कुंभ में ड्यूटी करने वालों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में ड्यूटी पर रहकर अपना कर्तव्य निभाने वाले उत्तराखण्ड फायर सर्विस के सभी कर्मियों को ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की।
सीएम धामी ने उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा के जवानों की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड बनने के बाद से अब तक ये कर्मियों ₹53 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को आग से बचाने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही 27 हजार से ज्यादा मनुष्यों और लगभग 7 हजार पशुओं का जीवन बचाया गया है।
महिलाओं का योगदान
सीएम धानी ने बताया कि उत्तराखण्ड अग्निशमन सेवा में अब महिलाएं भी अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने इसे एक गौरवशाली कदम कहा और उनके योगदान की सराहना की।
18 नए फायर स्टेशनों का निर्माण जारी
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने अग्निशमन एवं आपात सेवा के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र में ₹71 करोड़ की धनराशि प्रदान की है। अभी 18 नए फायर स्टेशनों का निर्माण चल रहा है और फायर इमरजेंसी से निपटने के लिए विश्व स्तरीय उपकरणों की खरीदी भी जारी है।
आवासों का भी हो रहा है निर्माण
गैरसैण में फायर स्टेशन (Fire Station) के निर्माण के साथ ही 78 से ज्यादा आवासों का भी तेजी से निर्माण हो रहा है। इसके अलावा, हरिद्वार के बहादराबाद में एक नए फायर स्टेशन को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। सीएम ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार फायर स्टेशनों की मैपिंग की जा रही है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में भी आपात सेवाएं उपलब्ध होंगी।

