Uttarakhand

Uttarakhand: CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को मिली बड़ी सफलता

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

भारत सरकार, उत्तराखण्ड शासन एवं यूरोपियन निवेश बैंक (EIB) के बीच हुई नेगोसिएशन में 1910 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर बनी सहमति
जून 2025 में परियोजना अभिलेखों पर होंगे हस्ताक्षर एवं निविदा प्रक्रिया होगी शुरू

Uttarakhand News: उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी के अंतर्गत पिथौरागढ़ (Pithoragarh), सितारगंज, रुद्रपुर व काशीपुर नगरों के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं पर यूरोपियन निवेश बैंक (EIB ) के साथ लगभग 1910 करोड़ रुपये के वित्तपोषण हेतु प्रोजेक्ट नेगोशिएशन (Project Negotiation) हुआ। EIB ने इन परियोजनाओं के लिए वित्तपोषण की सहमति दे दी है।

Uttarakhand
Pic Social media

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: नई दिल्ली में मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM पुष्कर सिंह धामी, जानिए किन योजनाओं पर हुई चर्चा

प्रस्तावित राशि के अंतर्गत पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में पेयजल एवं सीवरेज तथा सितारगंज, रुद्रपुर और काशीपुर में पेयजल व्यवस्था से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं, जिनकी DPR (Detail Project Report) पहले ही तैयार की जा चुकी हैं।

इस अवसर पर आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) की ओर से अपर्णा भाटिया, EIB से मैक्सीमीलियन और उत्तराखण्ड शासन से सचिव चन्द्रेश कुमार के मध्य वर्चुअल माध्यम से वार्ता हुई। आर्थिक कार्य विभाग ने सभी DPRs की समीक्षा कर EIB को साझा किया था। बैठक में EIB द्वारा इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

बैठक में EIB एवं आर्थिक कार्य विभाग ने परियोजना की तैयारी और प्रस्तुति के लिए UUSDA की प्रशंसा की। यह भी निर्णय लिया गया कि जून 2025 में परियोजना अभिलेखों पर हस्ताक्षर होंगे और निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Uttrakhand: केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से मिले उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी

कार्यक्रम निदेशक चन्द्रेश कुमार ने बताया कि पिथौरागढ़ जैसे सीमांत नगर में पेयजल एवं स्वच्छता सेवाओं की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। इन मूलभूत सुविधाओं से जीवन स्तर में सुधार आता है, जिससे राज्य के समग्र विकास को गति मिलती है।

बैठक में अपर सचिव वित्त अमीता जोशी, अपर कार्यक्रम निदेशक विनय मिश्रा, वित्त नियंत्रक बीरेन्द्र कुमार, वैभव बहुगुणा तथा विशेषज्ञ राजीव कुमार एवं अमीताब बासू सरकार उपस्थित रहे।

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने कहा कि प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। प्रस्तावित योजना से लाभान्वित होने वाले शहरी क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के साथ स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा।