Uttarakhand: उत्तराखंड में सुरक्षा पर फोकस, अस्पतालों में दवाइयों और उपकरणों की उपलब्धता के CM धामी ने दिए निर्देश
Uttarakhand News: भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई के दृष्टिगत उत्तराखंड (Uttarakhand) की धामी सरकार (Dhami Sarkar) अलर्ट मोड़ पर है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) लगातार प्रदेश की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और उन्हें अहम दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आज सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में भारत द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध की जा रही सख़्त कार्रवाई के दृष्टिगत राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: नई दिल्ली में मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM पुष्कर सिंह धामी, जानिए किन योजनाओं पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में सभी अधिकारियों को प्रत्येक परिस्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहने एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही वहां तैनात प्रशासनिक इकाइयों को चौकस रखने के निर्देश दिए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अधिकारियों को प्रदेश के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाइयां, सर्जिकल उपकरण और अन्य आवश्यक चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढे़ंः Uttrakhand: केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से मिले उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी
राहत और बचाव दल तैयार रखने का दिया निर्देश
सीएम धामी ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (Food and Civil Supplies Department) को प्रदेश में आवश्यक खाद्य सामग्री, राशन और पीने के पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा राहत और बचाव दलों को भी तैयार रखा गया है जिससे किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफवाहों से बचने और जनता को सही समय पर जानकारी देने के लिए सूचना विभाग को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा राज्य सरकार के लिए देवतुल्य जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और सरकार किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
इस दौरान मुख्य सचिव आनंद बर्धन, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव गृह शैलेश बगौली, एडीजी एपी अंशुमान मौजूद रहे।

