Uttarakhand: हर क्षेत्र में उत्तराखंड की प्रगति साफ दिखाई दे रही है: CM धामी
Uttarakhand News: उत्तराखंड के उपनल और संविदाकर्मियों के लिए बड़ी और खुशकर देने वाली खबर है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपनल व संविदाकर्मियों (Contract Workers) को बड़ा तोहफा दे दिया है। आपको बता दें कि धामी सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने का प्रदेशभर में जश्न मनाया जा रहा है। देहरादून में धामी सरकार (Dhami Sarkar) की तरफ से कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कई बड़ी घोषणाएं भी की। सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि प्रदेश सरकार बहुत ही जल्द उपनल व संविदा कर्मचारी को सरकारी विभागों में खाली पदों पर नियमित करने के लिए ठोस नीति बनाएगी।
ये भी पढे़ंः CM Dhami: पतंजलि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए CM धामी, बोले-संस्कृत और शास्त्रों का प्रचार-प्रसार जरूरी
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि स्थानीय ठेकेदारों को सरकारी कामों में 10 करोड़ के काम दिए जाएगा। साथ ही नौजवान और स्नातक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा और रोजगार कौशल के लिए आर्थिक सहायता के साथ के लिए मंच प्रदान किया जाएगा। इसके लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की जाएगी।
साथ ही उन्होंने अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखा। सीएम धामी ने कहा कि उनका कार्यकाल ऐसे कई ऐतिहासिक आयोजनों का साक्षी बना है, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। उत्तराखण्ड में जी-20 की बैठक हुई, 38वें राष्ट्रीय खेलों का अभूतपूर्व आयोजन हुआ। उनकी देहरादून को आधुनिक और विकसित शहर बनाने के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर 23 मार्च को प्रदेश में मनाया जायेगा सेवा दिवस
इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि उनकी सरकार ने बीते तीन सालों से जहां एक ओर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है, वहीं प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 30 से ज्यादा नई नीतियां बनाकर उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास का एक विस्तृत रोडमैप तैयार कर कई नई योजनाएं लागू की हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इसका परिणाम है कि हर क्षेत्र में उत्तराखंड (Uttarakhand) की प्रगति साफ दिखाई दे रही है। सीएम धामी ने अंत्योदय परिवारों को 3 गैस सिलेंडर प्रदान करना, प्रदेश की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण, वृद्धावस्था पेंशन की सुविधा, सरकारी नौकरियों में खेल कोटे को पुनः प्रारंभ करना, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना, 207 प्रकार की पैथेलॉजिकल जांचों की निःशुल्क सुविधाओं का खास तौर पर जिक्र किया।

