Uttarakhand

Uttarakhand: धाकड़ धामी के कड़े तेवर, देवभूमि में नहीं चलेगा कोई जिहाद!

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

उत्तराखंड में कानून का राज, अवैध मदरसों पर धामी सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक, अब तक 215 किए सील

जिहादी सोच पर करारा वार, पुष्कर सिंह धामी की कड़ी चेतावनी—देवभूमि को नहीं बनने देंगे अराजकता की भूमि

Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार राष्ट्रहित और सामाजिक समरसता से कोई समझौता नहीं करेगी। “देवभूमि (Devbhoomi) को जिहादी मंसूबों से मुक्त रखना है” यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक नीतिगत संकल्प बन चुका है, जिसकी झलक हालिया प्रशासनिक कार्रवाइयों में साफ दिखाई दे रही है।

Uttarakhand
Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Dehradun: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और CM पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट में “हाउस ऑफ हिमालयाज” के स्टोर का किया शुभारंभ

प्रदेश भर में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ ज़ोरदार कार्रवाई जारी है। अभी तक 215 अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं, जिनमें अकेले हरिद्वार में 81, उधमसिंहनगर में 65, देहरादून में 44, नैनीताल में 22, पौड़ी में 2 और अल्मोड़ा में 1 मदरसा शामिल है। यह आंकड़ा सिर्फ एक प्रशासनिक गतिविधि नहीं बल्कि एक स्पष्ट संदेश है, उत्तराखंड अब किसी भी तरह के वैचारिक अतिवाद, घुसपैठ या विधि-विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी का बड़ा फैसला, उत्तराखंड के स्कूलों में अब पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भागवत गीता

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) का यह रवैया उन्हें देशभर में एक “धाकड़ नेता” के रूप में स्थापित कर रहा है ऐसे नेता के रूप में जो बोलता कम है, करता ज़्यादा है। धामी की कार्यशैली में स्पष्टता है, दिशा है और संकल्प है। उनका यह संदेश दूर-दूर तक जा रहा है कि उत्तराखंड की धरती पर कानून का राज चलेगा, किसी भी प्रकार की धार्मिक कट्टरता, वैचारिक उन्माद या राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को यहां पनपने नहीं दिया जाएगा।

जनता को भरोसा है—जहां धामी हैं, वहां ढील नहीं, सिर्फ कार्रवाई है।