Uttarakhand: गढ़वाल और कुमाऊं के बीच बेहतर सड़क संपर्क के लिए सिंगटाली पुल के निर्माण को मंजूरी मिल गई है।
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों को जोड़ने वाले सिंगटाली पुल के निर्माण के लिए 57 करोड़ रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में कौडियाला-व्यासघाट मार्ग पर बनने वाला यह 150 मीटर लंबा पुल दोनों क्षेत्रों के बीच सड़क संपर्क को और मजबूत करेगा। मुख्यमंत्री ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को तय समयसीमा में पूरा करने के लिए तेजी से कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

सिंगटाली पुल के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अपनी पूर्व घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए सिंगटाली पुल के लिए 57 करोड़, पांच लाख, 25 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। मंगलवार को शासन ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किए। इस स्वीकृति के बाद अब इस बहुप्रतीक्षित पुल के निर्माण की राह में कोई बाधा नहीं बची है, और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
ये भी पढे़ंः Dehradun: RIMC देहरादून में जुलाई 2026 टर्म हेतु प्रवेश खुले 15 अक्तूबर 2025 तक कर सकते हैं आवेदन

गंगानदी पर बनेगा 150 मीटर लंबा पुल
सिंगटाली पुल (Singtali Bridge) कौडियाला-व्यासघाट मोटर मार्ग के एक किलोमीटर पर गंगानदी के ऊपर बनाया जाएगा। इसकी कुल लंबाई 150 मीटर होगी, और यह गढ़वाल और कुमाऊं के बीच आवागमन को और सुगम बनाएगा। इस परियोजना को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली व्यय-वित्त समिति ने पहले ही मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री के विशेष निर्देशों पर इसकी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। यह पुल क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा।
क्षेत्रवासियों की मांग होगी पूरी
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा, ‘सिंगटाली पुल की मांग जनता लंबे समय से कर रही है। इस पुल के निर्माण से गढ़वाल-कुमाऊं के मध्य सड़क संपर्क और मजबूत हो सकेगा। अब तेजी से निर्माण कार्य प्रारंभ करते हुए, तय समय में इसे पूरा किया जाएगा।’ यह पुल न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: भराड़ीसैंण में मॉर्निंग वॉक पर निकले CM धामी, पर्यटकों से की खास अपील
निर्माण कार्य में आएगी तेजी
लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) को इस परियोजना को शीघ्र शुरू करने और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। सिंगटाली पुल के निर्माण से न केवल स्थानीय लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी, बल्कि यह गढ़वाल और कुमाऊं के बीच व्यापार, पर्यटन और सामाजिक संपर्क को भी बढ़ावा देगा। इस परियोजना के पूरा होने से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा।

