Uttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड में रिवर्स पलायन को बढ़ावा, CM धामी ने दिया अधिकारियों को अहम निर्देश

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: रिवर्स पलायन पर CM धामी का फोकस, पलायन निवारण आयोग की हुई समीक्षा बैठक

Uttarakhand News: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) प्रदेश में लगातार विकास कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य में रिवर्स पलायन (Rivars Palayan) को लेकर भी काम कर रही है। इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सचिवालय में पलायन निवारण आयोग (Migration Prevention Commission) की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में रिवर्स पलायन कर चुके लोगों के अनुभवों को साझा करने के लिए एक उपयुक्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। इस पोर्टल का उद्देश्य होगा कि अन्य लोग भी इन सफलताओं से प्रेरित होकर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाएं।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: देवभूमि में चार धाम यात्रा अब और सुरक्षित, धामी सरकार ने किए सुरक्षा के दोहरे इंतजाम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आगे कहा कि ऐसे लोगों के सुझावों को विभिन्न योजनाओं में सम्मिलित किया जाएगा, जिससे योजनाएं ज्यादा प्रभावी बन सकें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी आने वाले समय में उत्तराखण्ड (Uttarakhand) को देश के श्रेष्ठ राज्यों में स्थान दिलाएगी। यह भागीदारी नारी शक्ति के जुनून, हौसले और हुनर का सम्मान होगा।

सीएम ने सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा को निर्देशित दिया कि वे रिवर्स पलायन कर चुके लोगों की सफलता की कहानियों को साझा करने के लिए प्लेटफॉर्म विकसित करने की दिशा में काम करें और उन्हें योजना निर्माण में शामिल करें। सीएम धामी ने ग्रामीणों की स्थाई आजीविका हेतु कौशल विकास पर जोर देते हुए स्थानीय लोगों को अपने क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं की पहचान कर स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने की आवश्यकता बताई।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: आतंकवाद पर सख्ती के बीच उत्तराखंड अलर्ट, CM धामी ने की उच्चस्तरीय बैठक

मुख्यमंत्री धामी ने बैठक में आगे कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को पेशेवर दक्षता प्रदान की जाए, जिससे उनके उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग अच्छी हो सके और उन्हें उचित मूल्य प्राप्त हो। बैठक में अन्य सदस्यों द्वारा भी महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए। मुख्यमंत्री धामी ने योजनाओं के सरलीकरण के लिए निर्देश दिए और कहा कि आयोग को प्रभावी बनाने के लिए नियोजन, शिक्षा, पर्यटन, कौशल विकास जैसे विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. एस.एस नेगी ने सीएम धामी (CM Dhami) के साथ बैठक में आयोग द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. एस.एस नेगी ने कहा कि अब तक करीब 2,000 लोगों ने राज्य में रिवर्स पलायन करते हुए कृषि, पशुपालन, पर्यटन, होम स्टे, बागवानी और अन्य क्षेत्रों से जुड़कर स्वरोजगार अपनाया है और अच्छा लाभ कमा रहे हैं।