Uttarakhand: CM धामी का निर्देश, जल जीवन मिशन के तहत सभी कनेक्शनों से हो नियमित जलापूर्ति
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) प्रदेश के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। राज्य के विका के साथ ही हो रहे कार्यों की समय समय पर सीएम धामी समीक्षा भी करते रहते हैं। जिससे काम को सही से और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने निर्देश दिए हैं कि 30 साल की जरूरत के हिसाब से जलापूर्ति (Water Supply) की कार्ययोजना बनाई जाए। फिलहाल गर्मियों में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए कंट्रोल रूम (Control Room) स्थापित करने के साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाए। उन्होंने पेयजल की गुणवत्ता और संरक्षण पर जोर दिया।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: धामी सरकार का बड़ा कदम, उत्तराखंड में 17 स्थानों के बदले गए नाम, यहां देखिए पूरी लिस्ट
आपको बता दें कि सीएम धामी (CM Dhami) ने पेयजल विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि आने वाले 30 सालों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राज्य में जलापूर्ति के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। वर्षा जल संरक्षण और भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। गंगा की सहायक नदियों पर एसटीपी के काम किए जाएं। गंगा की स्वच्छता के लिए जनसहयोग और सुझाव लिए जाएं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल बने योजनाएं
सीएम ने आगे कहा कि जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत लगे कनेक्शनों से लोगों को नियमित जलापूर्ति हो, इसके लिए पुराने जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण के साथ ही नये जल स्रोतों को भी चिह्नित किया जाए, जिससे गर्मियों में पेयजल की समस्या न हो। सीएम धामी ने कहा कि पेयजल गुणवत्ता की टेस्टिंग की जाए। लोगों को पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए टोल फ्री नंबर के साथ ही जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाए जाएं। जन शिकायतों की विभाग स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड रजतोत्सव वर्ष में प्रवेश कर गया है। इस युवा प्रदेश में कार्य करने की अपार संभावनाएं हैं। हमें नव विचारों और बेस्ट प्रैक्टिस पर विशेष ध्यान देना है, हमारा प्रयास होना चाहिए कि राज्य में कुछ ऐसी योजनाएं बने, जो अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल बने।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे CM धामी..बीमार लोगों का हालचाल जाना
पांच साल से एक जगह जमे कार्मिकों की सीएम ने मांगी लिस्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 5 साल से एक ही स्थान पर तैनात कार्मिकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नई पेयजल लाइन बिछने पर सड़क की खोदाई की शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों की तरफ से समन्वय बनाकर काम किए जाएं। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि कि विभिन्न विभागों की जिन परिसंपत्तियों का प्रयोग नहीं हो रहा है, उनकी समीक्षा कर सही उपयोग किया जाए।
इस बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि सारा के अंतर्गत विभागों ने मिलकर क्रिटिकल जल स्त्रोतों कों पुनर्जीवित करने का काम शुरू किया है। वर्षा आधारित नदियों के फ्लो और डिस्चार्ज के मापन की भी तैयारी है। सीएम के साथ हुई इस बैठक में उत्तराखंड अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, रणवीर सिंह चौहान, आर मीनाक्षी सुदंरम, विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते, परियोजना निदेशक जलागम नीना ग्रेवाल, अपर सचिव हिमांशु खुराना एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

