Uttarakhand Nikay Chunav

Uttarakhand Nikay Chunav: बीजेपी की पहली लिस्‍ट आई, जानिए किसे कहां से मिला मौका

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand Nikay Chunav: बीजेपी ने जारी की अपने प्रत्याशियों की पहली सूची, जानिए किसको कहा से मिला टिकट

Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव (Uttarakhand Nikay Chunav) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी यानी BJP ने उत्तराखंड की 39 नगर पालिकाओं और 39 नगर पंचायतों में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। नगर निगम (Municipal council) के मेयर प्रत्याशियों की सूची शनिवार को जारी होगी।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: भीमताल रोडवेज बस हादसे के घायलों से मिलें CM धामी, जाना हाल, चिकित्सकों को दिए निर्देश
बीजेपी (BJP) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पत्र जारी कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। नगर पालिका (Municipality) और पंचायत के बाद शीघ्र ही निगम क्षेत्र की सूची जारी की जायेगी। शनिवार को केंद्रीय नेतृत्व की संस्तुति के बाद महापौर के प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी।

देखें नगर पालिका के प्रत्याशियों की सूची-

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी ने कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला, बोले-कांग्रेस के पाखंड को जान गई

दावेदारों ने भी पार्टी नेताओं के दफ्तरों के काटे चक्कर

आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश पार्टी ऑफिस में गढ़वाल क्षेत्र के नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्ष, सभासद और पार्षद पदों के लिए तैयार किए गए पैनलों पर बारी-बारी से विचार-विमर्श हुआ। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने जिला टोली कमेटियों में शामिल जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, क्षेत्रीय विधायकों, पर्यवेक्षकों और 2022 में चुनाव हारे प्रत्याशियों के साथ एक-एक नाम पर विचार किए। सुबह से ही प्रदेश पार्टी कार्यालय में टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई थी।

कांग्रेस ने भी जारी की लिस्ट

बीजेपी के बाद कांग्रेस (Congress) ने भी नगर निकाय चुनाव में पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। सूची जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस (Congress) पार्टी द्वारा नगर निगम श्रीनगर से मीना रावत, नगर निगम काशीपुर से संदीप सहगल एवं हल्द्वानी से ललित जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है।

Pic Social Media

उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गया है। वहीं निकाय चुनाव के लिए नामांकन 29 दिसंबर को भी दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया 30 दिसंबर तक होनी है।
29 दिसंबर को रविवार होने के कारण गफलत बनी थी कि इस दिन नामांकन होंगे या नहीं। अब राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में स्थिति स्पष्ट की है।
इसके साथ ही शहरों में बनने वाली छोटी सरकार को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां और बढ़ गई हैं। सत्ताधारी दल बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं, जबकि अन्य राजनीतिक दल एवं निर्दलीय भी खम ठोकने की तैयारी में हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

चुनाव का कार्यक्रम जान लीजिए

30 दिसंबर तक सुबह 10 से पांच बजे तक दाखिल किए जाएंगे नामांकन पत्र।
31 दिसंबर व एक जनवरी को सुबह 10 से बजे से होगी नामांकन पत्रों की जांच।
दो जनवरी को सुबह 10 से शाम चार बजे तक वापस लिए जा सकेंगे नाम।
तीन जनवरी को सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे आवंटित होंगे चुनाव चिह्न।
23 जनवरी को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा मतदान।
25 जनवरी को सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना।